कुंभ जाने को आने वाले थे बिहार पत्नी से बात के 2 घंटे बाद आई शहीद होने की खबर

Gaya News: लेह-लद्दाख में टैंकर ब्लास्ट से आर्मी जवान संतोष कुमार शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर से बिहार में गया में उनके घर में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि उनका सपरिवार महाकुंभ जाने का प्लान था और इसके लिए वह 20 फरवरी को बिहार आने वाले थे. लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था और अब संतोष कुमार का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. परिवार और स्थानीय लोग गहरे दुख में हैं.

कुंभ जाने को आने वाले थे बिहार पत्नी से बात के 2 घंटे बाद आई शहीद होने की खबर