कौन हैं सबसे अमीर सांसद नई लोकसभा में पहुंचे कितने करोड़पति एमपी

Lok Sabha Election Results 2024: 18वीं लोकसभा के नतीजे कुछ दिनों पहले ही आए हैं. इस बार संसद पहुंचने वाले 543 सांसदों में से 93 फीसदी करोड़पति हैं. सबसे अमीर सांसद टीडीपी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी है. उनकी कुल संपत्ति 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

कौन हैं सबसे अमीर सांसद नई लोकसभा में पहुंचे कितने करोड़पति एमपी
एक जमाना था जब किसी नेता का सादा जीवन की उसकी पहचान हुआ करता था. राजनीति का मतलब था समाजसेवा, और इसमें वही लोग कदम रखते थे जो त्याग और सादगी की मिसाल कायम रख सकते थे. लेकिन समय के साथ राजनीति में भी बदलाव आया. अब धनी मानी लोग राजनीति को अपना करियर बना रहे हैं. हम आए दिन सुनते हैं कि कोई पूर्व आईएएस, आईपीएस या जस्टिस किसी राजनीतिक दल का दामन थाम रहे हैं. बिजनेसमैन, उद्योगपति या राजा-महाराजा भी पीछे नहीं हैं, वो भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.  इसी हफ्ते 18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आए हैं. इस बार संसद पहुंचने वाले 543 सांसदों में से 93 फीसदी करोड़पति हैं. सबसे अमीर सांसद आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से जीते तेलुगुदेशम (TDP) के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार, पेम्मसानी की कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये है. बढ़ रही है अमीर सांसदों की संख्या चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( एडीआर, ADR) ने चुनाव लड़ते समय दाखिल किए गए नामांकन पत्रों के आधार पर सांसदों की संपत्ति की सूची तैयार की है. आंकड़ों के विश्लेषण से यह तथ्य भी सामने आया है कि चुनाव दर चुनाव संसद में अमीर सांसदों की संख्या बढ़ी है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार नवगठित 18वीं लोकसभा में 543 में से 504 यानी 93 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं. 2019 में 539 सांसदों में से 475 सांसद करोड़पति थे. यह कुल संख्या का 88वीं फीसदी था. 2014 में 542 में से 443 सांसद करोड़पति थे, यह कुल संख्या का 82 फीसदी था. 2009 के आंकड़ों से पता चलता है कि उस समय संसद में 58 फीसदी सांसद करोड़पति थे. यानी 543 में से 315 सांसद करोड़पति थे.  सबसे अमीर 3 एमपी एनडीए से एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार संसद पहुंचने वाले तीन सबसे अमीर सांसद एनडीए से हैं. पहले स्थान पर तो डॉ. चंद्रशेखर पेम्मसानी हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के तेलंगाना के चेवेल्ला संसदीय क्षेत्र से जीतने वाले कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी हैं. उनकी कुल संपत्ति 4,568 करोड़ रुपये है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल देश के तीसरे सबसे अमीर सांसद हैं. उनकी कुल संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये है. नवीन जिंदल जिंदल स्टील के मालिक हैं.  किस पार्टी के कितने सांसद करोड़पति बीजेपी के 240 में से 227 (95 फीसदी) कांग्रेस के 99 में से 92 (93 फीसदी) डीएमके 22 में से 21 (95 फीसदी) तृणमूल कांग्रेस के 29 में से 27 (93 फीसदी) सपा के 37 में से 34 (92 फीसदी) आप के 3 में से 3 (100 फीसदी) जदयू के 12 में से 12 (100 फीसदी) टीडीपी के 16 में से 16 (100 फीसदी) पिछली बार नकुलनाथ थे सबसे अमीर 17वीं लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से चुने गए नकुलनाथ सबसे अमीर सांसद थे. अपने हलफनामे में नकुलनाथ ने बताया था कि उनके पास कुल 630 करोड़ रुपये की संपत्ति है. नकुलनाथ की ओर से दिए गए संपत्ति विवरण के अनुसार, उनके पास 147.58 कैरेट के हीरे और नग थे. इसके अलावा 1896 ग्राम सोना और 7.630 किलोग्राम चांदी भी नकुलनाथ के पास थी. Tags: 2020 United States electionFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed