PM मोदी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा आज से अटल ब्रिज का करेंगे उद्घाटन जानें इसकी खासियत
PM मोदी का 2 दिवसीय गुजरात दौरा आज से अटल ब्रिज का करेंगे उद्घाटन जानें इसकी खासियत
PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. आज अपने गृह राज्य पहुंचने के बाद साबरमती रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच प्रतिष्ठित अटल पुल (फुट-ओवर ब्रिज) का उद्घाटन करेंगे. ब्रिज बनाने की कुल लागत 74.29 लाख करोड़ है. गत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर इसका नाम अटल ब्रिज घोषित किया गया था.
हाइलाइट्सआज से 2 दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे PM मोदी.PM इस दौरान अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.अहमदाबाद में आज साबरतमी रिवरफ्रंट पर अटल पुल का करेंगे उद्घाटन.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. आज अपने गृह राज्य पहुंचने के बाद साबरमती रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच प्रतिष्ठित अटल पुल (फुट-ओवर ब्रिज) का उद्घाटन करेंगे. ANI के अनुसार जैसा कि भारत ने पिछले हफ्ते अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए, अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट ने भी एक दशक पूरा कर लिया है. पर्यटकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुटओवर ब्रिज के निर्माण के साथ एक और आकर्षण जोड़ा गया है. 300 मीटर का यह पुल साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम की ओर को जोड़ता है.
यह ब्रिज मल्टी लेवल कार पार्किंग और नदी के पूर्वी और पश्चिमी तट पर पहुंच को आसान बनाएगा. लोग पूर्वी हिस्से में बनी मल्टीलेवल कार पार्किंग और कई अन्य सार्वजनिक स्थानों से आसानी से पश्चिमी हिस्से में बने फ्लावर पार्क और इवेंट ग्राउंड तक जा सकेंगे. मालूम हो कि टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर यह रिवरफ्रंट पार्क पहचाना जाता है. ब्रिज बनाने की कुल लागत 74.29 लाख करोड़ है. गत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर इसका नाम अटल ब्रिज घोषित किया गया था. Doesn’t the Atal Bridge look spectacular! pic.twitter.com/6ERwO2N9Wv
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2022
गौरतलब है कि यह साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद शहर से होकर बहने वाली साबरमती नदी के किनारे पर बना है. आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है. पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं. इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है.
यह है PM का कार्यक्रम
दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान साबरमती रिवरफ्रंट पर पीएम मोदी खादी उत्सव को संबोधित करेंगे. वहीं 28 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gujarat, PM ModiFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 08:09 IST