कौन हैं दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार बेचने वाले देश जानें कितना बड़ा बिजनेस

Top Arms Exporters: अमेरिका सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश है, जबकि रूस दूसरे स्थान पर है. फ्रांस, चीन और जर्मनी भी शीर्ष निर्यातकों में शामिल हैं. हालांकि अभी भी भारत हथियारों के मामले में रूस पर काफी हद तक निर्भर है. लेकिन उसके सामरिक रिश्ते अमेरिका के साथ तेजी से पींगे भर रहे हैं.    

कौन हैं दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार बेचने वाले देश जानें कितना बड़ा बिजनेस