सिम-बॉक्स और कंबोडिया का आका… बिहार का आरा कैसे बना अंतरराष्ट्रीय ठगों का अड्डा आबादी 2000 और कॉल 20000!

Sim Box Cyber Fraud Bihar: बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर इलाके से महज तीन दिनों में 20000 कॉल्स ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया. भलुनी गांव के एक कच्चे मकान से कथित तौर पर SIM-Box के जरिए अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड चलाया जा रहा था. इस नेटवर्क का कनेक्शन कंबोडिया और थाईलैंड से जुड़ा पाया गया है. मामले की जांच अब CBI कर रही है.

सिम-बॉक्स और कंबोडिया का आका… बिहार का आरा कैसे बना अंतरराष्ट्रीय ठगों का अड्डा आबादी 2000 और कॉल 20000!