छह दशक बाद फीका होता लाल रंग क्यों कमजोर पड़ रहा है माओवादी आंदोलन
Maoist Movement: माओवादी आंदोलन नक्सलबाड़ी से शुरू होकर 2024 में सिर्फ 38 जिलों तक सिमट गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली उग्रवाद खत्म करने का संकल्प लिया है, वहीं शीर्ष माओवादी नेता असमंजस में हैं.
