राहुल गांधी के हर सवाल का जवाबचुनाव आयोग ने एक झटके में निकाली हवा

Election Commission News: विपक्ष खासकर कांग्रेस की ओर से हर चुनाव के बाद कुछ नियमित तरह के आरोप लगाए जाते हैं. इनमें EVM और चुनाव से जुड़े डाटा को सार्वजनिक न करना प्रमुख है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे आरोप लगाए गए थे. चुनाव आयोग ने अब उन सबका जवाब दिया है.

राहुल गांधी के हर सवाल का जवाबचुनाव आयोग ने एक झटके में निकाली हवा
नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में इसी साल लोकसभा चुनाव संपन्‍न हुए. सात चरणें में वोटिंग हुई, जिसमें बीजेपी की अगुआई में NDA लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्‍ता में आने में कामयाब रहा. लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए. राहुल गांधी ने खुद इसकी अगुआई की थी. चुनाव प्रक्रिया के साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए गए थे. अंतिम आंकड़ों के प्रकाशन में देरी पर गंभीर सवाल किए गए थे. मतदाताओं की संख्‍या को लेकर भी काफी बहस हुई थी. हाल में संपन्‍न विधानसभा चुनावों को लेकर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया. राहुल गांधी ने फिर से EVM विश्‍वसनीयता पर प्रश्‍नचिह्न लगाया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में भी ईवीएम का मामला गया, जिसपर फैसला आ चुका है. दरअसल, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 का डाटा जारी किया है. हर तरह के आंकड़ों को बड़ी स्‍पष्‍टता के साथ बताया गया है. इलेक्‍शन कमीशन के डाटा में कई तरह के विवरण दिए गए हैं, ताकि हिन्‍दुस्‍तान के किसी भी व्‍यक्ति, पार्टी या फिर नेता को किसी भी तरह का संदेह न रहे. साथ ही भ्रम फैलाने के प्रयास की धार को कुंद किया जा सके. लोकसभा चुनाव के बाद हाल में ही संपन्‍न महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भी करारी हार के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की थी. अब चुनाव आयोग ने डाटा सार्वजनिक कर करारा जवाब दिया है. केजरीवाल की बढ़ेगी मुसीबत? LG के आदेश पर विजिलेंस एक्टिव, PWD से 5 दिन में मांगी रिपोर्ट, जानें क्‍या है मामला चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान अंतिम वोटिंग डाटा जारी करने में देरी पर विपक्षी सदस्‍यों ने खूब बवाल मचाया था. साथ ही अंतरिम और अंतिम आंकड़ों में अंतर पर भी सवाल उठाया गया था. अब चुनाव आयोग ने डाटा जारी कर विपक्ष के सभी सवालों को एक झटके में हवा में उड़ा दिया है. इलेक्‍श कमीशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2019 के मुकाबले 2024 में मतदाताओं की संख्‍या में 7.43 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है. पांच साल पहले मतदाताओं की संख्‍या 91 करोड़ थी, जबकि इस बार संसदीय चुनावों में मतदाताओं की संख्‍या तकरीबन 98 करोड़ हो गई. वोट करने वालों में वृद्धि चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार ईवीएम और डाक मतपत्रों के जरिये 64.64 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले. साल 2019 में संख्‍या 61 करोड़ थी. असम के धुबरी (असम) में सबसे ज्‍यादा 92.3 फीसद वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया. इसके अलावा 2019 की तुलना में 2024 में मतदान केंद्रों की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि वाला राज्य बिहार (4739 मतदान केंद्र) रहा. उसके बाद पश्चिम बंगाल (1731 मतदान केंद्र) में सबसे ज्‍यादा वोटिंग सेंटर्स थे. Tags: Election commission, National News, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 20:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed