आपकी भी होने वाली है शादी आजू-बाजू लोगों पर रखना नजर तेजी से पनप रहा यह धंधा
आपकी भी होने वाली है शादी आजू-बाजू लोगों पर रखना नजर तेजी से पनप रहा यह धंधा
शादी से ठीक पहले आजकल युवक और युवती में आपस में फोन पर बातचीत करने का चलन काफी आम है. यह वो पल होते हैं जिसे होने वाला दूल्हा और दुल्हन काफी इंज्वाय करते हैं. ऐसे में उनकी जासूसी होने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली. क्या आपकी भी शादी होने वाली है? थोड़ा सावधान हो जाएं और अपने आजू-बाजू वाले लोगों पर पैनी नजर रखें. इस वक्त राजधानी दिल्ली सहित तमाम बड़े शहरों एक धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. यह धंधा है डिटेक्टिव एजेंसी का. डिटेक्टिव एजेंसी से जुड़े लोग शादी से पहले लड़का और लड़की पर खुब नजरें गढ़ाए हुए हैं. होने वाली वाइफ हो या फिर हजबैंड व उनके परिवार से जुड़े लोग…इन दिनों हर कोई शादी से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेना चाहता है. इसी कड़ी में डिटेक्टिव एजेंसियों की खूब मदद ली जा रही है.
दिल्ली के एक मॉल में एक गुमनाम ऑफिस खोलकर डिटेक्टिव एजेंसी चलाने वाली जासूस भावना पालीवाल ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि भारत में यह तेजी से बढ़ता उद्योग है. युवा पीढ़ी अरेंज मैरिज के बजाय लव मैच को ज्यादा पसंद कर रही है. ऐसे में उनके परिवार वाले अक्सर हमें संपर्क कर होने वाले दूल्हे और दुल्हन की जांच पड़ताल कर लेना चाहते हैं. युवा प्रेमी पीढ़ी शादी के लिए हां करते हैं तो अब पहला कदम पुजारी या पार्टी प्लानर को बुलाना नहीं है बल्कि संभावित साथी की जांच के लिए हमारे जैसे हाई तकनीक के जासूसी उपकरणों से लेकस लोगों को बुलाना होता है.
लगातार बढ़ रहे क्लाइंट
पिछले दो दशक से तेजस जासूसी एजेंसी चलाने वाली पालीवाल के दफ्तर में मौजूद एक महिला ने बताया कि जब उनकी बेटी ने घोषणा की कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है, तो उन्होंने तुरंत पालीवाल को काम पर रख लिया. मैं बेटा का साथ बिना जांच पड़ताल किए नहीं देना चाहती थी. पालीवाल का कहना है कि डिटेक्टिव एजेंसी का काम पहले से कहीं ज्यादा बेहतर स्थिति में है. उनकी टीम हर महीने करीब आठ मामले संभालती है.
जासूसी कराने में कितना आता है खर्च?
पालीवाल ने बताया कि हाल ही में एक महिला क्लाइंट उनके पास पहुंची. उसकी शादी होने वाली है. वो पति की सैलरी की जांच करना चाहती थी. पता चला कि उस आदमी ने कहा कि वह सालाना लगभग $70,700 कमाता है. हमें पता चला कि वह वास्तव में $7,070 ही कमा रहा था. यह दिमाग वाला काम है. पालीवाल का ऑफिस शहर के एक मॉल में है. उपर साइनबोर्ड पर ज्योतिषी होने की जानकारी दी गई है. पालीवाल कहती हैं कि कभी-कभी मेरे क्लाइंट भी नहीं चाहते कि लोगों को पता चले कि वे एक जासूस से मिल रहे हैं. बताया गया कि जासूस को काम पर रखने की लागत करीब साढ़े आज हजार रुपये से 85 हजार रुपये के बीच बैठती है.
Tags: Bride groom, Delhi news, Indian brideFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed