नीतीश सरकार का 2 IPS अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश ADG लेवल के अधिकारी करेंगे इनक्वॉयरी
नीतीश सरकार का 2 IPS अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश ADG लेवल के अधिकारी करेंगे इनक्वॉयरी
Bihar News: सरकार के द्वारा जिन दो आईपीएस अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं उनके नाम हैं- गया जिला के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार और तत्कालीन आईजी अमित लोढ़ा. जांच का जिम्मा ADG स्तर के अधिकारियों को दी गई है जिनमें से एक आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के ADG नैय्यर हसनैन खान हैं. वहीं, दूसरे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह है जबकि तीसरे CID के पास होने की जानकारी मिली है
पटना. बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. जिन दो आईपीएस (IPS) अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं उनके नाम हैं- गया जिला के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आदित्य कुमार और तत्कालीन आईजी (IG) अमित लोढ़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आदेश के बाद वर्तमान में राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो में पदस्थापित (पोस्टेड) आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ तीन अलग-अलग जांच शुरू हो गई है. इन दो आईपीएस अधिकारियों के विरूद्ध जांच का जिम्मा ADG स्तर के अधिकारियों को दी गई है जिनमें से एक आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के ADG नैय्यर हसनैन खान हैं. वहीं, दूसरे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह है जबकि तीसरे CID के पास होने की जानकारी मिली है.
गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित लोढ़ा के खिलाफ जो शिकायती पत्र आए हैं उसकी जांच अपर पुलिस महानिदेशक विधि-व्यवस्था करेंगे और रिपोर्ट देंगे. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी इस बिंदु पर जांच करेंगे कि अमित लोढ़ा पर जिस कंपनी के द्वारा फिल्म बनाई गई है उसमें किसका पैसा लगा है. ईओयू इसकी पूरी पड़ताल करेगी. बताया जाता है कि गया के ही एक व्यक्ति ने उस कंपनी में पैसा लगाया है. अब ईओयू जांच करेगी कि आखिर उस शख्स ने फिल्म बनाने के लिए उस कंपनी में पैसा क्यों लगाया. जांच एजेंसी पैसा लगाने वाले शख्स से इस संबंध में पूछताछ करेगी.
बता दें कि दो फरवरी, 2022 को नीतीश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मगध क्षेत्र के गया के आईजी अमित लोढ़ा और गया के ही एसएसपी आदित्य कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था. वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा राजस्थान के रहने वाले हैं. अमित लोढ़ा ने काफी यंग एज में पुलिस सेवा जॉइन की थी. इसके अलावा वो अपनी पर्सनालिटी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. गया में आईजी के तौर पर अमित लोढ़ा की पहली पोस्टिंग थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar Government, Bihar News in hindi, Bihar police, IPS OfficerFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 17:40 IST