आपके वर्दी पहनने का इंतजार आर्मी ने मासूम रेयान की चिट्ठी का दिया जवाब
Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार तक मरने वालों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई थी. इनके अलावा 206 लोग अब भी लापता हैं. रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. सुरक्षाबलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से अधिक कर्मियों वाली बचाव टीम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है.
केरल का वायनाड जिला जो अपने सुरम्य चाय बागानों के लिए जाना जाता है, में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 300 से ज्यादा हो गई है. यह संख्या 2018 में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद से सबसे खराब है, जिसमें लगभग 400 लोगों की जान चली गई थी. रेयान ने पुल बनाते समय खुद को जीवित रखने के लिए सैनिकों के बिस्कुट खाते हुए एक वीडियो देखने का उल्लेख किया, जिसने उन्हें गहराई से प्रभावित किया. उन्होंने कहा, “मैं एक दिन भारतीय सेना में शामिल होने और अपने देश की रक्षा करने की इच्छा रखता हूं.”
भारतीय सेना ने रेयान के पत्र का जवाब देते हुए उनके प्रेरक शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. सेना ने जवाब में लिखा, “आपके हार्दिक शब्दों ने हमें गहराई से छू लिया है. संकट के समय में, हमारा लक्ष्य आशा की किरण बनना है और आपका पत्र इस मिशन की पुष्टि करता है. आप जैसे नायक हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं. हम उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब आप वर्दी पहनेंगे और हमारे साथ खड़े होंगे. हम मिलकर अपने देश को गौरवान्वित करेंगे.”
स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, लैंडस्लाइड में मरनेवालों में 90 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं. इसमें बताया गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे से अब तक 143 मानव अंग भी बरामद किए जा चुके हैं. बयान के अनुसार, 218 शवों में से 152 की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है. लगभग 300 लोगों के लापता होने की आशंका है तथा बचावकर्मी नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में खोजबीन करते समय जलमग्न मिट्टी सहित अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझ रहे हैं.
Tags: Indian army, Kerala Rain