फर्राटा भरते जा रही थी BMW कार पुलिस ने रोका जो मिला देख माथा चकराया
फर्राटा भरते जा रही थी BMW कार पुलिस ने रोका जो मिला देख माथा चकराया
दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों के बॉर्डर और अलग-अलग एरिया पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक स्क्वाड टीम (एसएसटी) टीम लगातार काम कर रही है.
नई दिल्ली. दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों के बॉर्डर और अलग-अलग एरिया पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) और स्टेटिक स्क्वाड टीम (एसएसटी) टीम लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में एफएसटी टीम ने फर्राटे से जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार को रोककर उससे दो करोड़ रुपये की रकम बरामद की है. बाद में इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई है. जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक बीएमडब्ल्यू कार से 2 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए और दो लोगों को हिरासत में लिया है.
अधिकारियों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा गठित तुगलकाबाद की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) के साथ स्थानीय पुलिस को ओखला औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों की जांच करने के लिए तैनात किया गया था. उन्होंने जांच के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार को रोका और दो कार्डबोर्ड डिब्बों में रखी भारी मात्रा में नकदी बरामद की. अधिकारियों ने बताया कि कार में यात्रा कर रहे दो लोग पैसे का सटीक स्रोत बताने में विफल रहे, उस के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. आयकर विभाग और एसडीएम को रकम बरामदगी के बारे में सूचित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 24 मार्च को दिल्ली पुलिस ने तीन करोड़ रुपये नकद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को झजेरा फ्लाईओवर पर उस समय रोका जब वे गुरुग्राम से चांदनी चौक जा रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपियों की पहचान शाहदरा इलाके के रहने वाले मोहम्मद शोमीन (26), जिशान (27), दानिश (22) और संतोष (22) के रूप में हुई. पुलिस के सूत्रों ने कहा था कि कथित हवाला का पैसा मोहम्मद वकील मलिक नाम के व्यक्ति का है, जो शाहदरा में स्क्रैप डीलर का काम करता है.
बैंकॉक की उड़ान पकड़ने एयरपोर्ट पर पहुंचा शख्स, बैग देख हुआ शक, सुरक्षा कर्मियों ने खोला तो…
दिल्ली पुलिस के अनुसार दो बाइक पर भारी मात्रा में नकदी ले जा रहे चार लोगों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी की एक टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर दी और क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू कर दी. अधिकारी ने कहा कि चेकिंग के दौरान, दो बाइक को रोका गया. उनके पास दो बड़े काले बैग थे. जांच करने पर लगभग तीन करोड़ रुपये बरामद हुए. संदेह हवाला के पैसे का हुआ, जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्यों और आयकर अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी गई है.
Tags: Delhi police, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Police checking cash recoveredFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 20:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed