Reasi Bus Attack: 4 मृतकों के शव पहुंचे जयपुर पाकिस्तान के खिलाफ भड़का गुस्सा

Jaipur News: जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमले के शिकार हुए राजस्थान के चार लोगों के शव आज जयपुर पहुंचे. शवों को देखते ही यहां लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Reasi Bus Attack: 4 मृतकों के शव पहुंचे जयपुर पाकिस्तान के खिलाफ भड़का गुस्सा
विष्णु शर्मा. जयपुर. जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आंतकी हमले में मारे गए राजस्थान के चार लोगों के शव आज सुबह जयपुर पहुंचे. उसके बाद यहां पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा. वहीं मृतकों के मूल गांव चौमूं कस्बे में भी लोग आक्रोशित हो गए और वे सड़कों पर उतर आए. परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने तक मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया है. जयपुर में मुरलीपुरा और चौमूं थाने के पास सर्व समाज की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए दोनों जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने बाजार भी बंद करवाने शुरू कर दिए हैं. रियासी आतंकी हमले में जयपुर के समीप स्थित चौमूं के चार लोगों की मौत हो गई थी. उनकी पार्थिव देह आज सुबह पूजा एक्सप्रेस से जयपुर लाई गई. इस आतंकवादी हमले में राजेंद्र सैनी, ममता सैनी, पूजा सैनी और मासूम किट्टू की मौत हो गई थी. ये सभी लोग चौमूं की पांच्या वाली ढाणी के रहने वाले थे. चारों की पार्थिव देह को एम्बुलेंस से चौमूं ले जाना था. लेकिन सीकर रोड पर स्थित मुरलीपुरा थाने के पास परिजनों और आक्रोशित लोगों ने वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया. चौमूं में सड़कों पर उतरे लोग वे उचित आर्थिक व अन्य सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. वहां पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. हालात को देखते हुए मुरलीपुरा थाने के बाहर एक तरफ का ट्रैफिक आवागमन बंद कर दिया गया. इससे एम्बुलेंस को आगे नहीं ले जाया जा सका. दूसरी तरफ चौमूं में भी मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. वहां भी लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे बाद में वहां भी चौमूं थाना के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया. दोनों स्थानों पर लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. वे प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी जबर्दस्त गुस्से में हैं. प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और उनके आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाएगी तब मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दो शवों को मुरलीपुर से चौमूं के लिए रवाना कर दिया गया. लेकिन दो शव अभी भी जयपुर में ही हैं. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news, Terrorist AttacksFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed