क्या आप जानते हैं काली गाड़ी में सवार होने का मतलब जानिए मुहावरे का अर्थ

Muhavare in Hindi: हिंदी की क्लास में मुहावरे तो सभी ने पढ़े होंगे. हालांकि उनका ज्यादा इस्तेमाल न कर पाने की वजह से वो दिमाग से गायब भी हो गए होंगे. बातचीत में हिंदी मुहावरों का इस्तेमाल वाक्यों को समृद्ध बनाता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मुहावरे और उनके अर्थ की जानकारी होना जरूरी है.

क्या आप जानते हैं काली गाड़ी में सवार होने का मतलब जानिए मुहावरे का अर्थ
नई दिल्ली (Muhavare in Hindi With Meaning). ज्यादातर मुहावरे संस्कृति और परंपराओं से जुड़े होते हैं. उनसे किसी विशेष भाषा या क्षेत्र की पहचान आसानी से की जा सकती है. हिंदी में मुहावरों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. कई लोग रोजाना की आम बातचीत में भी मुहावरे का इस्तेमाल करते हैं. इससे वाक्य समृद्ध होता है. हिंदी मुहावरों के जरिए अपनी बात को बेहतर तरीके से कहने और समझाने का अवसर भी मिलता है. स्कूल लाइफ खत्म होने के बाद मुहावरों का इस्तेमाल भी कम हो जाता है. लेकिन यूपीएससी, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का मुहावरों से नाता बना रहता है. विभिन्न परीक्षाओं में मुहावरों और उनके अर्थ व वाक्यों में उनके इस्तेमाल से जुडे़ कई प्रश्न पूछे जाते हैं. जानिए कुछ ऐसे ही रोचक मुहावरे और उनके अर्थ, जिनका इस्तेमाल कर आप भी हिंदी भाषा में अपनी बातचीत को ज्यादा समृद्ध और विविध बना सकते हैं. 1- मुहावरा- बातों को घुमाना मुहावरे का अर्थ: अपने विचार या स्थिति को स्पष्ट न करके उसे अस्पष्ट रखना. यह मुहावरा उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी मुद्दे पर सीधा जवाब नहीं देते हैं और अपनी बात को गोल-मोल करके प्रस्तुत करते हैं. 2- मुहावरा- हर किसी की ज़ुबान पर होना मुहावरे का अर्थ: किसी व्यक्ति या विषय का चर्चित होना. इस मुहावरे का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब ज्यादातर लोग किसी एक ही व्यक्ति या मुद्दे की चर्चा कर रहे हों. उदाहरण के तौर पर, जब कोई फिल्म हिट हो जाती है तो वह हर किसी की ज़ुबान पर होती है. यह भी पढ़ें- क्या सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई? जानिए लेटेस्ट अपडेट 3- मुहावरा- काली गाड़ी में सवार होना मुहावरे का अर्थ: किसी अप्रिय या अनैतिक कार्य में शामिल होना. यह मुहावरा उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो जानकर भी कोई गलत काम कर रहे होते हैं. उदाहरण के तौर पर, जब कोई व्यक्ति किसी क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल हो जाता है. 4- मुहावरा- बातों में बटन लगाना मुहावरे का अर्थ: बातचीत को रोचक या महत्वपूर्ण बनाना. जब कोई व्यक्ति अपनी बातों में ऐसा फैक्ट या चीज जोड़ता है, जिससे अन्य लोग उसमें रुचि लेने लग जाते हैं, तब इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है. उदाहरण के तौर पर, किसी कहानी में रोचक घटनाओं का जिक्र करना. 5- मुहावरा- दूसरों की जुगाली करना मुहावरे का अर्थ: किसी की बातों या विचारों को बिना सोचे-समझे दोहराना. जब कोई व्यक्ति किसी और की बातों या विचारों को बिना समझे  सिर्फ इसलिए दोहराता है क्योंकि उसने उसे सुना है, तब इस मुहावरे का इस्तेमाल किया जाता है. यह भी पढ़ें- इसी महीने है CAT, 20 दिनों में कैसे करें तैयारी? काम आएंगे ये टिप्स Tags: Education news, Hindi Language, Hindi LiteratureFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed