भारत-रूस रक्षा मंत्रियों ने यूक्रेन युद्ध पर की बात राजनाथ सिंह ने कहा- परमाणु शस्त्रों का इस्तेमाल मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ
भारत-रूस रक्षा मंत्रियों ने यूक्रेन युद्ध पर की बात राजनाथ सिंह ने कहा- परमाणु शस्त्रों का इस्तेमाल मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ
Russia-Ukraine War: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शाईगू से कहा है कि युक्रेन युद्ध का मसला हल करने के लिए कूटनीति और बातचीत का रास्ता अपनाना चाहिए. किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. यह मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ है. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच द्वि-पक्षीय रक्षा सहयोग पर भी बातचीत हुई.
हाइलाइट्सभारत और रूस से रक्षा मंत्री शाईगू के बीच चर्चासर्गेई ने सिंह को बताई रूस-यूक्रेन युद्ध की स्थितिकहा- यूक्रेन कर सकता है उकसाने की कार्रवाई
नई दिल्ली. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शाईगू से चर्चा की. दोनों के बीच रूस-यूक्रेन के युद्ध को लेकर बातचीत हुई. इस पर सिंह ने युद्ध को लेकर भारत की स्थिति को फिर दोहराया. उन्होंने कहा कि इस मसले को बातचीत और कूटनीति के जरिये हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युद्ध में परमाणु शस्त्रों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. यह मानवता से सिद्धांत के खिलाफ है.
टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में सर्गेई शाईगू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यूक्रेन की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने आशंका जताई कि यूक्रेन उकसाने की कार्रवाई कर सकता है और डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Rajnath Singh, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 16:37 IST