पल भर में चली गई 583 यात्रियों की जान जब रनवे पर सामने आ गए थे दो विमान

मुंबई एयरपोर्ट की ही तरह कुछ साल पहले लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर दो विमान एक ही रनवे पर आ गए थे. पायलट्स की तमाम कोशिशों के बावजूद इस हादसे को रोका नहीं जा सका और पल पर में 583 यात्रियों की जान चली गई. क्‍या था यह पूरा मामला और कैसा था सीन, जानने के लिए पढ़ें आगे...

पल भर में चली गई 583 यात्रियों की जान जब रनवे पर सामने आ गए थे दो विमान
Aviation News: मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एयर इंडिया और इंडिगो का विमान एक साथ रनवे पर आ गए. करीब 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रहे ये दोनों विमान आपस में टकराते, इससे पहले एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ कर गया. कुछ इस तरह, महज चंद सेकेंड़ों के फासले से मुंबई एयरपोर्ट पर होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया. यदि समय पर एयर इंडिया का विमान टेकऑफ न हो पाता, तो एयरपोर्ट पर क्‍या स्थित होती, इसको लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुए कुछ इसी तरह के हासदे से समझा जा सकता है. यह हादसा आज से करीब 44 साल पहले 27 मार्च 1977 को लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुआ था. दरअसल, ग्रैन कैनरिया एयरपोर्ट को कैनरी आइलैंड्स में इंडिपेंडेंस मूवमेंट चला रहे अलगाववादियों के हमले के बाद अस्‍थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. इस बीच, ग्रैन कैनरिया एयरपोर्ट की तरफ आ रहे सभी विमानों को स्पेन के कैनरी द्वीप स्थित लॉस रोडियोस एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया था. इन्‍हीं, विमानों में ग्रैन केएलएम एयरलाइंस का बोइंग-747 और पैन एयरलाइंस के एम-747 विमान भी शामिल था. यह भी पढ़ें: इंडिगो ने लैंडिंग में कर दी जल्‍दबाजी या एयर इंडिया के टेकऑफ में हुई देरी, किसकी गलती से टकराने वाले थे दोनों विमान… मुंबई एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकराते-टकराते बच गए. इस घटना में सैकड़ों मुसाफिरों की जिंदगी दांव पर लग गई. इस घटना के लिए कौन था असल जिम्‍मेंदार, जानने के लिए क्लिक करें. हालात सामान्‍य होने के बाद लॉस रोडियास एयरपोर्ट पर फंसे विमान को ग्रैन कैनरिया एयरपोर्ट आने की इजाजत दे दी गई. जिसके बाद, एक-एक कर लॉस रोडियास एयरपोर्ट से विमानों का टेकऑफ शुरू हो गया. इस दौरान, लॉस रोडियास एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रहे विमानों को दो तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा था. पहली चुनौती छोटे रनवे की थी, जिसके चलते विमानों को पहले रनवे के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना होता था और फिर वहां पर 180 डिग्री टर्न लेकर टेकऑफ के लिए स्‍पीड लेनी होती थी. वहीं, दूसरी चुनौती मौसम की थी. लॉस रोडियास एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने की वजह से रनवे के एक छोर पर मौजूद विमान के पायलट को रनवे का दूसरा छोर नजर नई आ रहा था. इन्‍हीं दोनों चुनौतियों के साथ पहले केएलएम एयरलांइस का बोइंग-747 रनवे के दूसरे छोर तक पहुंच गया और 180 डिग्री टर्न कर टेकऑफ के लिए तैयार हो गया. इसी बीच, एटीसी से संवाद में हुए कंफ्यूजन के चलते पैन एम-747 का पायलट भी अपना विमान लेकर रनवे पर पहुंच गया और टैक्‍सी करते हुए रनवे के दूसरे छोर पर जाने लगा. यह भी पढ़ें: टेकऑफ से पहले विमान में लगे ब्रेक, मौके पर पहुंचे तमाम सुरक्षा अधिकारी, फ्लाइट में बैठे तीन शख्‍स हुए गिरफ्तार… दिल्‍ली एयरपोर्ट से हांगकांग के लिए टेकऑफ होने से ठीक पहले इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को रोक लिया गया. इस फ्लाइट से तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. इसी बीच, केएलएम के बोइंग-747 ने टेकऑफ के लिए रफ्तार पकड़ ली. घना कोहरा होने की वजह से केएलएम के बोइंग-747 के पायलट को पैन एम-747 विमान नजर नहीं आया. जब तक दोनों पायलट्स को एक दूसरे के विमान नजर आते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे को टालने के लिए पैन एम-747 के पायलट ने विमान को पूरी ताकत से लेफ्ट टैक्‍सीवे की तरफ मोड़ने की कोशिश की और अपनी वी-1 रफ्तार पा चुके केएलएम के बोइंग-747 के पायलट ने विमान का नोज ऊपर उठा दिया. दोनों पायलट्स की तमाम कोशिशों के बावजूद हादसा टाला नहीं जा सका. और देखते ही देखते दोनों विमान आपस में टकरा गए. रिपोर्ट के अनुसार, लॉस रोडियास एयरपोर्ट पर हुए इस विमान हादसे में कुल 538 यात्रियों की मौत हुई थी. इस हादसे में अपनी जान गवाने वालों में केएलएम बोइंग-747 के सभी 234 यात्री और चालक दल के सभी 14 सदस्‍य शामिल थे. इसके अलावा, इस हादसे में पैन एम-747 के 396 यात्रियों और चालक दल के सदस्‍यों में 335 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी. Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed