बीपीएससी पीटी एग्जाम हंगामा कोचिंग संचालक गुरु रहमान को पुलिस ने किया तलब
बीपीएससी पीटी एग्जाम हंगामा कोचिंग संचालक गुरु रहमान को पुलिस ने किया तलब
BPSC 70th PT exam paper leak case: बीते 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग अभ्यर्थी लगातार कर रहे हैं. इस क्रम में छात्रों को कई नेताओं के साथ ही कोचिंग संचालकों का भी समर्थन है. लेकिन, पटना पुलिस अब कोचिंग संचालकों और छात्रों पर सख्ती के मूड में आ गई है. इसी कड़ी में गुरु रहमान को तलब किया गया है.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर जारी छात्रों के हंगामे और प्रदर्शन मामले में पटना पुलिस सख्त होती हुई नजर आ रही है. इसी क्रम में कोचिंग संचालक गुरु रहमान को पुलिस ने तलब किया है. गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुरु रहमान को नोटिस भेज कर हाजिर होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. पुलिस निरीक्षक ने गुरु रहमान को सबूत के साथ थाना आने का निर्देश दिया है और परीक्षा रद्द करने को लेकर सबूत के साथ प्रस्तुत होने के लिए कहा है.
बता दें कि बिहार में बीते 13 दिसंबर को हुई परीक्षा के बीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के बाद से ही हंगामा जारी है. पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग अभ्यर्थी लगातार कर रहे हैं. इस मांग को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर और सांसद पप्पू यादव जैसे नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है. वहीं, पटना के कई कोचिंग संचालक भी इस मांग के समर्थन में खड़े हुए हैं. मशहूर कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान ने भी छात्रों का समर्थन किया है.
हालांकि, बिहार लोक सेवा आयोग ने साफ तौर पर कह दिया है कि परीक्षा किसी भी हालत में रद्द नहीं होगी, क्योंकि पेपपर लीक के कोई सबूत नहीं हैं. वहीं, इस बीच इस मामले में पटना पुलिस अफवाह फैलाने की बात कह कर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में गर्दनीबाग के इंस्पेक्टर ने कोचिंग संचालक मोहम्मद रहमान को नोटिस भेज कर थाना में प्रस्तुत होने के लिए कहा है.
पटना पुलिस का कहना है कि कई टीचर छात्रों को उकसा रहे हैं और कानून के नियमों के खिलाफ जाने के लिए उद्वेलित कर रहे हैं. जबकि, इनके पास पेपर लीक के कोई भी ठोस सबूत नहीं हैं. इसीलिए कोचिंग संचालकों से कहा गया है कि वह कोई ठोस सबूत लेकर थाने में हाजिर हों. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि छात्रों और कोचिंग संचालकों पर सख्ती का क्या असर होता है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed