PM Modi Oath Ceremony: MP-छत्तीसगढ़ से कौन बना कैबिनेट मंत्री देखें लिस्ट

PM Modi Oath Ceremony: MP-छत्तीसगढ़ से कौन बना कैबिनेट मंत्री देखें लिस्ट
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. 7 देशों के नेता इस समारोह के साक्षी बनने जा रहे हैं. देशभर से लगभग 10,000 लोग इस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. नरेंद्र मोदी के बाद उनके मंत्रिमंडल के नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी. पूरे देश की निगाहें इस समय शपथ समारोह पर लगी हुई हैं. मध्य प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गादास उईके शामिल हैं. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है. ठीक 7.20 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सबसे पहले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. Tags: Chhattisgarh news, Madhya pradesh news, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed