PM मोदी ने किसे कहा जननायक आखिर क्यों कहा जननायक पद बिहार की जनता की देन है न कि ट्रोलर्स की

PM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा. उन्होने कहा कर्पूरी ठाकुर जी को जननायक सोशल मीडिया के ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया.मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि ज़रा चौकन्ने रहिए.जननायक का पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभायमान है. आजकल लोग जननायक की भी चोरी करने में लगे हैं.इसलिए बिहार के लोगों से मैं जागृत रहने का आग्रह करता हूँ कि हमारे कर्पूरी ठाकुर साहब का जनता द्वारा दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए.

PM मोदी ने किसे कहा जननायक आखिर क्यों  कहा जननायक पद बिहार की जनता की देन है न कि ट्रोलर्स की