बिना वीजा के भारत आ गया पाकिस्तानी शख्स! किस तरह ये हुआ मुमकिन
Pakistani Citizen Land in India Without a Visa: एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन वकास हसन ने वो असंभव सा दिखने वाला काम कर दिखाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. वकास हसन बिना वीजा के मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे और वहां उन्होंने कटिंग चाय के साथ वड़ा पाव का आनंद लिया. वह सिंगापुर से सऊदी अरब जा रहे थे, उनकी फ्लाइट का मुंबई में छह घंटे का ठहराव था.
