हिन्दुस्तान तो नहीं लेकिन दुनिया के इस देश में सरकार चलती है हिंदू कैलेंडर से
देश का नया हिंदू वर्ष शुरू हो चुका है. विक्रम संवत के अनुसार अब 2082 साल चल रहा है. लेकिन हिंदुस्तान से निकले और बने इस कैलेंडर का पालन भारत में तो नहीं होता लेकिन उसके एक पड़ोसी देश की सरकार इससे चलती है.
