UNSC 1267 कमेटी को भारत देगा पाक में पल रहे आतंक के सबूत खुलेगा चिट्ठा

Vikram Misri: भारत जल्द ही UNSC 1267 कमेटी को TRF और लश्कर-ए-तैयबा के बीच संबंधों पर सबूत सौंपेगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि TRF ने जम्मू-कश्मीर में हुए हमले की दो बार जिम्मेदारी ली, फिर भी पाकिस्तान ने UNSC में उसका नाम दबाने की कोशिश की. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अब आतंकियों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है.

UNSC 1267 कमेटी को भारत देगा पाक में पल रहे आतंक के सबूत खुलेगा चिट्ठा