Good news: डायबिटीज का मिल गया पक्का इलाज एम्स में सर्जरी से 30 मरीज हुए ठीक

लाइलाज डायब‍िटीज अब बीते द‍िनों की बात हो गई है. एम्‍स नई द‍िल्‍ली के डॉक्‍टरों ने डायब‍िटीज को खत्‍म करने का परमानेंट इलाज खोज ल‍िया है. एम्‍स में मेटाबॉल‍िक सर्जरी के माध्‍यम से अन‍ियंत्र‍ित डायब‍िटीज से जूझ रहे 30 मरीजों को पूरी तरह ठीक कर द‍िया गया है. इन सभी मरीजों का एचबीएवनसी अब नॉर्मल है और इनकी शुगर की बीमारी पूरी तरह सही हो गई है. एम्‍स के सर्जरी व‍िभाग के एड‍िशनल प्रोफेसर डॉ. मंजुनाथ ने व‍िस्‍तार से जानकारी दी है.

Good news: डायबिटीज का मिल गया पक्का इलाज एम्स में सर्जरी से 30 मरीज हुए ठीक