वो रिफ्यूजी नेता जो बना दिल्ली का सीएम हवाला में नाम आने के बाद दिया इस्तीफा

Delhi Ka Sher Madanlal Khurana: मदन लाल खुराना बीजेपी की दिल्ली की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा थे. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 1993 में पहली और एकमात्र बार दिल्ली में अपनी सरकार बनाई थी. लेकिन 1996 में हवाला जैन डायरी में नाम आने के बाद उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

वो रिफ्यूजी नेता जो बना दिल्ली का सीएम हवाला में नाम आने के बाद दिया इस्तीफा