Exclusive: विपक्ष हर चीज को वोट की तरह देखता है नड्डा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कही ये बात

Himachal Polls: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का प्रयास है सबका साथ सबका विकास. सरकार सबका सर्वे कराती है तो मदरसों का सर्वे कराने पर क्या दिक्कत है. बीजेपी अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है. सबसे ज्यादा गैस कनेक्शन अल्पसंख्यकों को ही मिले. भारत में अल्पसंख्यक अति गरीबी से बाहर निकलकर आ रहे हैं.

Exclusive: विपक्ष हर चीज को वोट की तरह देखता है नड्डा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कही ये बात
हाइलाइट्सयूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जेपी नड्डा ने कही बड़ी बातकहा- विपक्ष हर चीज को वोट बैंक के नजरिये से देखता हैअल्पसंख्यकों के विकास के बिना सबका विकास संभव नहीं नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूनिफार्म सिविल कोड पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस और विपक्ष हर चीज को वोट बैंक की राजनीति से देखते हैं. हमने आज घोषणा-पत्र जारी किया है. जब भी तय करेंगे तभी बताएंगे. इसी तरह वक्फ के प्रोपर्टी सर्वे पर नड्डा ने कहा कि इसे भी विपक्ष वोट की नजर से ही देख रहा है. दूसरी ओर, एमआईएमाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का प्रयास है सबका साथ सबका विकास. सरकार सबका सर्वे कराती है तो मदरसों का सर्वे कराने पर क्या दिक्कत है. बीजेपी अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ रही है. सबसे ज्यादा गैस कनेक्शन अल्पसंख्यकों को ही मिले. भारत में अल्पसंख्यक अति गरीबी से बाहर निकलकर आ रहे हैं. यह तभी संभव हुआ जब अल्पसंख्यकों को ऊपर उठाने का काम किया जा रहा है. सबसे ज्यादा मकान अल्पसंख्यकों के ही बनाए. सभी को साथ लिए बिना विकास कैसे संभव है. आरएसएस पर कही ये बात दूसरी ओर, आरएसएस को लेकर नड्डा ने कहा कि विपक्ष इतिहास से कुछ नही सीख रहा. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कहते-कहते चले गए, आरएसएस और मजबूत होकर आई. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आरएसएस पर बोलती रहीं, आरएसएस ने देश को मजबूती दी. आरएसएस के लोगों ने सत्याग्रह किया. खुद मेरे सास-ससुर 22 महीने जेल में रहकर आए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Himachal Pradesh Elections, Jp naddaFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 23:11 IST