देवेंद्र फडणवीस CM बनेंगे या पार्टी अध्यक्ष नागपुर की जनता का क्या है मूड
देवेंद्र फडणवीस CM बनेंगे या पार्टी अध्यक्ष नागपुर की जनता का क्या है मूड
Maharashtra Chunav Ground Report: महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा का चेहरा देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर नागपुर की जनता एक बार फिर अपने नेता को सीएम बनाने की ठान ली है.
Maharashtra Chunav Ground Report: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर है. वोटिंग में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के गृह शहर नागपुर की जनता का मूड क्या है? यह जानने के लिए न्यूज18 इंडिया सीधे उनके बीच पहुंचा. नागपुर में फडणवीस की लोकप्रियता चरम पर है. उनके पोस्टर और होर्डिंग्स नागपुर के हर कोने में लगे हैं. उनके समर्थक यह चाहते हैं कि चुनावों में उनकी पार्टी की जीत के बाद फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए.
नागपुर में फडणवीस का दबदबा
नागपुर में फडणवीस का गहरा असर है. उनका चेहरा बीजेपी के हर पोस्टर और होर्डिंग पर नजर आता है, जबकि उनके सहयोगी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का फोटो न के बराबर दिखाई देता है. फडणवीस का राजनीतिक करियर नागपुर से जुड़ा हुआ है. यहां से वह 1997 में सबसे युवा मेयर बने थे. इसके बाद 1999 से वह लगातार नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. उनका राजनीतिक जीवन अब नागपुर के विकास और बीजेपी के लिए एक ताकतवर धरोहर बन चुका है.
फडणवीस की कुर्बानी और उनके समर्थक
फडणवीस के समर्थकों का कहना है कि उन्हें 2014 में मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन 2022 में गठबंधन की मजबूरी के कारण उन्हें उपमुख्यमंत्री बनना पड़ा. अब उनका मानना है कि फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए बड़ा बलिदान दिया. नागपुर के स्थानीय लोग यह मानते हैं कि फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में खूब विकास हुआ है. खासकर नागपुर की सड़कें, मेट्रो और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के कारण उन्हें एक हीरो के रूप में देखा जाता है. महिलाएं भी फडणवीस की समर्थक हैं. वे राज्य सरकार की लड़की बहिन योजना को लेकर फडणवीस का गुणगान करती हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1500 रुपये मिलता है.
महिला योजना से मिली सफलता
नागपुर में शिंदे-फडणवीस सरकार की लड़की बहिन योजना का व्यापक प्रभाव दिख रहा है. शहर में फूल बेचने वाली गरीब महिलाओं का कहना है कि इन पैसों से उन्हें बहुत मदद मिली है. उन्होंने अपने बच्चों के लिए कपड़े खरीदे हैं और अब उनका जीवन थोड़ा बेहतर हो गया है. ये महिलाएं योजना का श्रेय फडणवीस को देती हैं और कहती हैं कि यही वजह है कि वे फडणवीस को वोट देंगी.
मुख्यमंत्री या पार्टी प्रमुख?
फडणवीस के समर्थक उनके मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद रखते हैं, हालाकि कुछ यह भी मानते हैं कि उनका भविष्य राज्य में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हो सकता है. एक फडणवीस समर्थक ने कहा, “मुझे लगता है कि वह अब दिल्ली जाएंगे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे.” उनकी छवि एक सशक्त और संगठनात्मक नेता की है, जो पार्टी को मजबूत बना सकते हैं.
इस बात का संकेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिया है. बीते दिनों उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद गठबंधन के सभी साथी मिलकर निर्णय लेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसका मतलब है कि अगर बीजेपी अधिक सीटें जीतती है, तो फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
क्या फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे?
फडणवीस के समर्थक तो पूरी तरह से मानते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनने के हकदार हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर सहमत है. जबकि नागपुर में फडणवीस के समर्थक पूरी तरह से उनके मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. यह निर्णय चुनाव के बाद ही लिया जाएगा. एक बात साफ है कि नागपुर में फडणवीस का प्रभाव बहुत गहरा है और उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर कोई संदेह नहीं है. अब यह देखना होगा कि चुनाव के बाद गठबंधन में कौन सा नेता मुख्यमंत्री बनेगा.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Nagpur newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed