Dharampur Himachal Pradesh Election Result Live: धर्मपुर सीट पर इस बार किसका कब्जा कुछ देर में होगा खुलासा
Dharampur Himachal Pradesh Election Result Live: धर्मपुर सीट पर इस बार किसका कब्जा कुछ देर में होगा खुलासा
Dharampur Assembly Election Result 2022: धर्मपुर विधानसभा सीट चुनाव (Dharampur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान किया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव किसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.
Dharampur Assembly Election Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की धर्मपुर विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Dharampur Vidhansabha Election) की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. धर्मपुर सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. मंडी जिला के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्रों में से धर्मपुर सीट (Dharampur Seat) भी अपनी खास जगह बनाए हुए है.
भाजपा ने इस सीट से लगातार तीन चुनाव जीतते आ रहे कद्दावर नेता महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर (Rajat Thakur) को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चेहरे चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) और आम आदमी पार्टी ने राकेश मंदोत्रा (Rakesh Mandotra) को चुनावी दंगल में उतरने का मौका दिया है.
Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल चुनाव में पिछली बार कौन सा एग्जिट पोल रहा था सबसे सटीक, इस बार क्या जता रहा अनुमान आपके शहर से (हमीरपुर) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब हमीरपुर ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
बरेली में घर बैठे पाये Woman सैलून की सर्विस, जानिए कैसे करें आर्डर बुक
Amethi: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अमेठी पुलिस ने शुरू की ये खास ब्यूरो, जानें क्या होगा काम?
See Video: मुरादाबाद में दुल्हन ने की घुड़चढ़ी, अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
IAS Story: मिलिए IAS एस. राजलिंगम से जिन्होंने ड्यूटी से गायब कर्मचारी किए बर्खास्त
अयोध्या: नगर निगम चुनाव में वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर पार्षद ने आनन-फानन में रचाई शादी
Rampur Byelection Result LIVE: रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने बनाई बढ़त
Bareilly में क्या जानलेवा हो गई ठंड? श्मशान भूमि में क्यों कम पड़ी दाह संस्कार के लिए जगह?
UP Board Exam 2023 : पहली बार बोर्ड परीक्षा की साढे तीन करोड़ कॉपियों पर होगा बारकोड, असंभव होगी हेराफेरी
Khatauli By-Election Result LIVE: शुरूआती रुझान में बीजेपी की राजकुमारी सैनी ने बनाई बढ़त
'कुछ लोगों के खून में हिंसा...' भाजपा सांसद साक्षी महाराज का विवादास्पद बयान
Manipuri, UP By-Election Result LIVE: सपा की डिंपल यादव 4800 वोटों से आगे हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब हमीरपुर ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
बताते चलें कि साल 2017 के चुनाव में धर्मपुर विधानसभा सीट से भाजपा के महेंद्र सिंह ने 27,931 वोट हासिल कर कांग्रेस के चंद्रशेखर को 15,967 वोटों पर सिमेट दिया था. भाजपा के महेंद्र सिंह ने कांग्रेस के चंद्र शेखर को 11,964 मतों के अंतराल से शिकस्त दी थी. महेंद्र सिंह ने 2007 और 2012 के दोनों चुनाव भाजपा की टिकट पर लड़े थे और कांग्रेस के चंद्रशेखर को मात दी थी. महेंद्र सिंह करीब 32 साल तक सीट पर अलग-अलग दलों से चुनाव जीतते रहे हैं.
इससे पहले भी महेंद्र सिंह ने 1990 में निर्दलीय, 1993 में कांग्रेस, 1998 में एचवीसी, 2003 में एलएमएचपी के टिकट भी भी लगातार चुनाव जीते हैं. वहीं 1972 में भीखराम ने निर्दलीय, 1977 में ओम चंद ने जेएनपी और 1982 में भीखम राम और 1985 में नाथा सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हैं.
धर्मपुर विधानसभा में पुरूषों के मुकाबले इतनी महिला वोटर्स ज्यादा
धर्मपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 81027 है. इसमें पुरूष मतदाता 39926 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 41100 है. अहम बात यह है कि इस सीट पर पुरूषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा 1704 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 82732 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
हमीरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के अनुराग ठाकुर का कब्जा
धर्मपुर विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोकि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं. इससे पहले उनके पिता प्रेम कुमार धूमल इस सीट का नेतृत्व करते आए हैं.
साल 2019 के चुनाव में सांसद अनुराग ठाकुर ने 6,82,692 वोट हासिल किए थे जबकि कांग्रेस राम लाल ठाकुर को मात्र 2,83,120 वोट पड़े थे. उन्होंने राम लाल को 399572 वोटों के अंतराल से हराया था. अनुराग ठाकुर ने साल 2014 में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह राणा को 98, 403 वोटों से हराकर यह सीट जीती थी. इस सीट पर कुल 8,35,205 मत पड़े थे.
बताते चलें कि हमीरपुर साल 1972 में अस्तित्व में आया था. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें, देहरा, सुजानपुर, जसवान प्रागपुर, हमीरपुर, भोरंग, बरसार, नादौन, चिंतपूर्णी, गजरेत, हरोली, उना, श्रीनैना देवीजी, झनदुता, घुमरवीन, बिलासपुर और धरमपुर शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 09:13 IST