इस बार किस पार्टी से कितने मुसलमान बने सांसद देखिये इंडिया-NDA का हाल
इस बार किस पार्टी से कितने मुसलमान बने सांसद देखिये इंडिया-NDA का हाल
Explainer: 18वीं लोकसभा में 24 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इस बार 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. 24 सें से 21 सांसद इंडिया गठबंधन के हैं. कांग्रेस के सबसे ज्यादा नौ मुस्लिम सांसद हैं.
हाइलाइट्स इस बार 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे. 24 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. 24 सें से 21 सांसद इंडिया गठबंधन के हैं.
हर लोकसभा चुनाव में सबकी निगाह इस बात पर जरूर रहती है कि कितने मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. लोगों को यह भी जानने की उत्सुकता रहती है कि जो उम्मीदवार जीते हैं वो किस क्षेत्र और किस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. वैसे इस बार 18वी लोकसभा चुनाव में देश भर में 24 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. लेकिन यह संख्या पिछली बार के मुकाबले दो कम है. 17वीं लोकसभा में 26 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. लेकिन यह 2014 की संख्या से अधिक है. साल 2014 में 23 मुस्लिम उम्मीदवार संसद के निचले सदन के लिए चुने गए थे.
इस वर्ष लोकसभा चुनाव में 78 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे जबकि पिछले चुनाव में विभिन्न दलों ने 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. 24 मुस्लिम में से, 21 सांसद विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों से हैं. सबसे ज्यादा नौ मुस्लिम सांसद कांग्रेस के जीते हैं. उसके बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पांच मुस्लिम सांसद हैं. समाजवादी पार्टी (एसपी) के चार, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के तीन और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) का एक सांसद है. इंडिया गठबंधन से इतर एआईएमआईएम के एक मुस्लिम सांसद (स्वयं असदुद्दीन ओवैसी) हैं. इसके अलावा और दो मुस्लिम सांसद भी हैं जो निर्दलीय जीते हैं. ये हैं बारामूला से इंजीनियर राशिद और लद्दाख से मोहम्मद हनीफा. सत्तारूढ़ एनडीए का एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है.
कुल सदस्यों में मुसलमानों की हिस्सेदारी 4.42%
लोकसभा की कुल सदस्य संख्या में मुसलमानों की हिस्सेदारी अब केवल 4.42% है. जो अब तक की दूसरी सबसे कम हिस्सेदारी है. 1980 में रिकॉर्ड 49 मुस्लिम सांसद (सदन का 9.04%) और 1984 में 45 मुस्लिम सांसद (सदन का 8.3%) चुने जाने के बाद, लोकसभा में मुसलमानों की संख्या कभी भी 40 से अधिक नहीं हुई. पिछले तीन में 2011 की जनगणना के अनुसार, कुल जनसंख्या में मुसलमानों की हिस्सेदारी 14% होने के बावजूद, लोकसभा चुनावों में मुस्लिम सांसदों का अनुपात 5% से नीचे गिर गया है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सबसे अमीर सांसद, नई लोकसभा में पहुंचे कितने करोड़पति एमपी
इस साल थे कम मुस्लिम उम्मीदवार
प्रमुख पार्टियों में, 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों की तुलना में इस साल मैदान में कम मुस्लिम थे. 11 प्रमुख पार्टियों ने कुल 82 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए, जिनमें से 16 जीते. 2019 में, इन पार्टियों ने 115 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिनमें से 16 विजेता बनकर निकले. 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, 65 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां मुसलमानों की संख्या कुल आबादी का कम से कम 25% है. इसमें 14 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं जहां उनकी आबादी कम से कम आधी है. लक्षद्वीप में मुसलमानों का अनुपात सबसे अधिक (96.58%) है.
जानिए और क्या कहते हैं आंकड़े
2019 और 2024 में, भाजपा ने इन 65 निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 25 और 20 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने 2019 में ऐसी 12 सीटें और 2024 में 13 सीटें जीतीं. उसके बाद टीएमसी ने 10 और 12 सीटें और एसपी ने 3 और 8 सीटें जीतीं. 2019 में, इन 65 निर्वाचन क्षेत्रों में से केवल 19 पर मुस्लिम सांसद चुने गए. इस साल, यह आंकड़ा 22 है. जिन दो मुस्लिम सांसदों को उन निर्वाचन क्षेत्रों से चुना गया जहां मुसलमानों की आबादी एक चौथाई से भी कम है, वे हैं यूपी के गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी (10.17 मुस्लिम आबादी) और तमिलनाडु के रामनाथपुरम से आईयूएमएल के नवास कानी (11.84% मुस्लिम आबादी). 2019 में, एक चौथाई से कम मुस्लिम आबादी वाले लोकसभा क्षेत्रों से सात मुस्लिम सांसद चुने गए थे.
ये भी पढ़ें- किसकी अगुआई में बनी थी पहली गठजोड़ सरकार, कैसे बनी और कितने दिन चली
धुबरी से रकीबुल हुसैन की रिकॉर्ड जीत
इस बार चुनाव जीतने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों में असम के धुबरी से रकीबुल हुसैन की जीत वोटों के अंतर के लिहाज से महत्वपूर्ण रही. कांग्रेस उम्मीदवार हुसैन ने एआईयूडीएफ सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल को रिकॉर्ड 10,12,476 वोटों से हराया. पहली बार चुनाव लड़ रहे युसूफ पठान ने पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अधीर रंजन चौधरी को 85,022 वोटों से हरा दिया.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 64,542 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कैराना से सपा की 29 वर्षीय उम्मीदवार इकरा चौधरी ने भाजपा के प्रदीप कुमार को 69,116 वोटों से हराया. सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के पारसनाथ राय को पराजित किया. अंसारी ने 1,24,861 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, INDIA Alliance, Member of parliament, Muslim, Muslim leadersFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed