Bathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा सीट पर 2010 से BJP का कब्जा रिलज्ट आज

Bathnaha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज घोषित किया जा रहा है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर होते-होते तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. सीतामढ़ी जिले की बथनाहा सीट आरक्षित है और इस सीट पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है. देखने वाली बात होगी कि इस चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के इस किले को भेदने में कामयाबी हो पाएगी या बीजेपी अपना दबदबा बरकरार रखने में सफल रहेगी.

Bathnaha Chunav Result 2025: बथनाहा सीट पर 2010 से BJP का कब्जा रिलज्ट आज