Bettiah Vidhansabha: रेणु देवी (बीजेपी) या वशी (कांग्रेस) कौन मारेगा बाजी
Bettiah Chunav Result 2025: बेतिया बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. बेतिया विधानसभा सीट पर 2025 में रेणू देवी, वशी अहमद, अनिल कुमार सिंह सहित कई उम्मीदवार मैदान में हैं, पिछली बार रेणू देवी ने कांग्रेस को हराया था. मतदान 11 नवंबर को हुआ.