भारतीय सेना का ये रोबोटिक डॉग देखा क्‍या काबिलियत उड़ा देगी होश

अक्‍सर चीन आर्मी के रोबोटिक डॉग की तस्‍वीरें हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. ऐसा बताया जाता है कि भारतीय आर्मी तकनीक के मामले में चीन से काफी पीछे है लेकिन यह सच नहीं है. भारतीय आर्मी के पास भी रोबोटिक डॉग उपलब्‍ध है. सेना सर्विलांस में इन मशीनी डॉग की मदद लेती है. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें सेना के जवान के साथ रोबोटिक डॉग को घूमते देखा जा सकता है. सेना की योजना साल 2030 तक करीब 60 प्रतिशत तक रोबोटिक डॉग लाने की है.

भारतीय सेना का ये रोबोटिक डॉग देखा क्‍या काबिलियत उड़ा देगी होश