तेजस्वी-तेजप्रताप की अदावत में अब कोई कन्फ्यूजन नहींमहुआ से आया नया मैसेज !

Bihar Chunav Mahua Vidhansabha Seat : तेजस्वी यादव जब पहली बार अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी मुकेश रौशन के लिए महुआ विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए उतरे तो यह केवल एक चुनावी सभा नहीं, बल्कि परिवार के भीतर खींचतान का सच सियासी जमीन पर उजाग कर गई. दरअसल, महुआ के चुनावी मैदान से उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के इस कदम ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब पार्टी और परिवार के बीच इस बदलाव का असर बिहार की राजनीति पर गहरा पड़ने जा रहा है.

तेजस्वी-तेजप्रताप की अदावत में अब कोई कन्फ्यूजन नहींमहुआ से आया नया मैसेज !