GandhiDham Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग देखें लाइव अपडेट एक दशक से जीत रही है भाजपा
GandhiDham Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग देखें लाइव अपडेट एक दशक से जीत रही है भाजपा
Gandhidham Assembly Election Result 2022: गांधीधाम विधानसभा सीट (Gandhidham Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर पहले चरण मे एक दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां बीजेपी पिछले एक दशक से जीतती आ रही है. आप की उम्मीदवारी के बाद यहां मुकाबला कड़ा हो गया है.
हाइलाइट्सगांधीधाम में पिछले 1 दशक से बीजेपी का कब्जाएससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है यह सीटयहां सबसे ज्यादा मतदाता SC वर्ग से हैं
Gandhidham Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. कच्छ जिले की सभी 6 सीटों में पहले चरण में यानी 1 दिसंबर को मतदान हुआ. जिले की गांधीधाम सीट में भी एक नवंबर को ही मतदान हुए. इस बार यहां से भाजपा ने मालतीबेन किशोरभाई माहेश्वरी (maltiben maheshwari) को, कांग्रेस ने भरत सोलंकी (Bharat solanki) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीटी महेश्वरी (B. T. maheshwari) को टिकट दिया है. गांधीधाम SC रिजर्व सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
एक दशक से बीजेपी का कब्जा
गुजरात की गांधीधाम सीट बंदरगाहों के लिए मशहूर है. गांधीधाम सीट पर बीजेपी का एक दशक से कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) उम्मीदवार मालती माहेश्वरी (Malti maheshwari) ने कांग्रेस उम्मीदवार किशोर पिंगोल को 20, 270 वोटों के बड़े अंतराल से पराजित किया. तब यहां बीजेपी को 52.6 फीसदी वोट जबकि कांग्रेस को 39.3 फीसदी वोट मिले थे. 2012 में भी यहां बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
गांधीधाम में एससी वोटर सर्वाधिक
गुजरात की गांधीधाम सीट को 2008 में परिसीमन के बाद SC कैटेगरी के लिए रिजर्व किया गया था. गांधीधाम में कुल 3,15,272 वोटर हैं. जिसमें एससी वोटर सर्वाधिक हैं. यहां कुल 1,67,045 पुरूष वोटर, 1,48,221 महिला वोटर और 1 अन्य वोटर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:16 IST