Anjar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुकी है बीजेपी
Anjar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुकी है बीजेपी
Anjar Assembly Election Result 2022: अंजार विधानसभा चुनाव (anjar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर पहले चरण मे एक दिसंबर को वोट डाले गए थे. यहां बीजेपी तीन बार से जीतती आ रही है. आप की उम्मीदवारी के बाद यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.
हाइलाइट्सअंजार में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है बीजेपीइस सीट पर कभी कांग्रेस का हुआ करता था दबदबाआप की उम्मीदवारी से बेहद कड़ा मुकाबला
Anjar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. कच्छ जिले की अंजार सीट में पहले चरण में यानी 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. यहां से भाजपा (BJP) ने त्रिकम बिजली भाई छांगा (trikam bhai chhanga), कांग्रेस (Congress) ने डांगर रमेश भाई (Dangar Ramesh bhai) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने त्रिकोणीय मुकाबला बनाते हुए अर्जन रबारी (Arjan Rabari) को टिकट दिया. अंजार सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
2007 से अंजार में रहा है भाजपा का दबदबा
2017 में कच्छ जिले की 6 सीटों में 4 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. कच्छ की अंजार सीट में भाजपा (BJP) हैट्रिक लगा चुकी है. 2007 से 2017 तक बीजेपी लगातार 3 बार यहां से जीत दर्ज की. इसके पहले कांग्रेस कई सालों तक इस सीट को जीतती आई है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के वासण भाई गोपाल भाई (vasan bhai gopal bhai) ने कांग्रेस के वी. के. हुंबली (V.K. Humbali) को 11,313 वोटों से शिकस्त दिया था. यहां से BJP को 48.2% और कांग्रेस को 41% वोट मिले था.
पुरुष-महिला लगभग समान अनुपात में
गुजरात चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी के उतरने से कई सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के कच्छ जिले की अंजार में वोटरों की बात करें तो यहां पुरुष और महिला वोटर लगभग समान अनुपात में हैं. अंजार में कुल 2,71,012 वोटर हैं. जिसमें 1,38,401 पुरुष, 1,32,604 महिला और 7 अन्य वोटर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 04:12 IST