भारत का एकलौता कैशलेस अस्पताल गुजरात में! यहां इलाज से लेकर सर्जरी तक सब मुफ्त
Gujarat News: गुजरात के सावरकुंडला स्थित श्री लल्लूभाई शेठ स्वास्थ्य मंदिर पिछले 10 वर्षों से 20 लाख से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज कर चुका है. पूज्य मोरारी बापू की प्रेरणा और दानदाताओं के सहयोग से चलने वाला यह अस्पताल निदान, दवाइयां, और ऑपरेशन निःशुल्क प्रदान करता है.
