दिल्ली में लगातार 11वें दिन कोरोना के दो हजार से ज्यादा केस दर्ज 9 मरीजों की मौत

Corona Cases in Delhi: स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 12.34 दर्ज की गई. आज लगातार 11वां दिन है जब शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कुल 2031 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 9 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में लगातार 11वें दिन कोरोना के दो हजार से ज्यादा केस दर्ज 9 मरीजों की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से नौ लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 2,031 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर 12.34 दर्ज की गई. आज लगातार 11वां दिन है जब शहर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 2,136 मामले सामने आए थे और महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई थी जो कि पिछले छह महीने के दौरान प्रतिदिन होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा थी. इससे पहले 13 फरवरी को कोविड से 12 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,82,433 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,376 हो चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona Cases in Delhi, CoronavirusFIRST PUBLISHED : August 13, 2022, 23:21 IST