Football Match-Fixing: CBI जांच में तेजी फुटबॉल महासंघ से मांगी गई क्लब से जुड़ी जानकारी
Football Match-Fixing: CBI जांच में तेजी फुटबॉल महासंघ से मांगी गई क्लब से जुड़ी जानकारी
Match Fixing News: जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रारंभिक जांच के दौरान हितधारकों के सहयोग पर निर्भर करती है और जब उसके पास प्रथम दृष्टया अपराध का संकेत देने वाली सामग्री होती है तब प्राथमिकी दर्ज करती है. बता दें कि फुटबॉल मैच के फिक्स होने के गंभीर आरोप के बाद हर तरफ हलचल मच गई थी.
नई दिल्ली. सीबीआई ने देश में फुटबॉल मैचों में कथित मैच फिक्सिंग की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले शुरू हुई जांच के दौरान सीबीआई ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से कई भारतीय फुटबॉल क्लबों के दस्तावेज मांगे और एकत्र किए हैं. उन्होंने आगे बताया कि जांच के दायरे में मैचों के परिणामों में हेराफेरी करने में सिंगापुर स्थित एक कथित ‘मैच फिक्सर’ की भूमिका भी सामने आई है.
अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में नामित संदिग्धों और आरोपों के विवरण के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि इससे जांच में बाधा आ सकती है. मैच फिक्सिंग की जांच फिलहाल शुरुआती चरण में है. उन्होंने कहा कि एजेंसी को कुछ दस्तावेज मिले हैं, जबकि कुछ अन्य का अभी इंतजार है. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने जांच में शामिल होने के लिए कई भारतीय फुटबॉल क्लबों से भी सहयोग मांगा है. अधिकारियों ने कानून का हवाला देते हुए कहा कि सीबीआई प्रारंभिक जांच के तहत तलाशी, गिरफ्तारी या समन के जरिए पूछताछ नहीं कर सकती है.
जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रारंभिक जांच के दौरान हितधारकों के सहयोग पर निर्भर करती है और जब उसके पास प्रथम दृष्टया अपराध का संकेत देने वाली सामग्री होती है तब प्राथमिकी दर्ज करती है. बता दें कि फुटबॉल मैच के फिक्स होने के गंभीर आरोप के बाद हर तरफ हलचल मच गई थी. मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CBI investigation, Football, National NewsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 13:59 IST