फ्लिपकार्ट ने 13 मिनट में लैपटॉप का किया डिलीवरी पोस्ट हुआ वायरल तो किया कमाल
फ्लिपकार्ट ने 13 मिनट में लैपटॉप का किया डिलीवरी पोस्ट हुआ वायरल तो किया कमाल
फ्लिपकार्ट ने एक शख्स को 13 मिनट में लैपटॉप डिलिवर कर दिया. शख्स ने जब अपने पर्सनल अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देखते ही देखते पोस्ट वायरल होने लगा. कुछ ही समय में फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग टीम तक खबर पहुंची. टीम ने शख्स को शानदार ऑफर दिया जिसे उन्होंने झटपट स्वीकार कर लिया.
बेंगलुरू. हम अक्सर फ्लिपकार्ट के स्कैम की खबरों से दो-चार होते रहते हैं. लेकिन किसी कस्टमर को भरोसा नहीं होगा कि फ्लिपकार्ट ऐसा काम करेगी, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर होगी. दरअसल, बेंगलुरू के एक शख्स ने ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर और डिलीवरी का पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑनलाइन ऑर्डर किए गए लैपटॉप को फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए लैपटॉप को मात्र 13 मिनट के अंदर डिलीवर कर दिया गया. पोस्ट खूब वायरल होने के बाद, आभार जताते हुए कंपनी ने यूजर को फ्री में लैपटॉप बैग भेजा.
सॉफ्टवेयर डेवलपर सनी आर गुप्ता का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. सनी ने लिखा कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से लैपटॉप ऑर्डर की थी, जो बहुत ही कम समय में डिलीवर हुई. उन्होंने अपने अनुभव को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया कि उन्हें फ्लिपकार्ट मिनट्स के जरिए लैपटॉप ऑर्डर किया था, जो मात्र 13 मिनट में ही डिलिवर हो गया. इसके बाद क्या था, देखते ही देखते उनका पोस्ट वायरल हो गया. बाद में सनी ने एख और पोस्ट किया कि किसी मार्केटिंग स्टंट या प्रचार नहीं था बल्कि मेरे पर्सनल अनुभव था.
सनी ने क्या लिखा, ‘जैसा कि आप में से कुछ लोग मुझे जानते हैं. मैं बेंगलुरु में ‘इम्प्रोम्प्टू बीएलआर मीटअप्स’ नाम का एक छोटा सा मीटअप ग्रुप चलाता हूं. स्टारबक्स में हमारी एक मिटिंग चल रही थी. इसके दौरान, मैं अमेजन और फ्लिपकार्ट पर एक नया विंडोज लैपटॉप ब्राउज कर रहा था. मुझे फ्लिपकार्ट पर एक मेरे जरुरतके हिसाब का मॉडल मिला और मैंने फ्लिपकार्ट के 15 मिनट के भीतर डिलीवरी वाले ऑफ्शन देखी. इससे आकर्षित होकर, मैंने नए ऑप्शन को आजमाने का फैसला किया, यह सोचकर कि यह ट्रेडिशनल से डिलीवरी वन डे वेटिंग से अलग और सुविधाजनक लगा.’
सनी ने आगे लिखा, ‘मेरे लिए आश्चर्य की बात यह थी कि लैपटॉप सिर्फ 13 मिनट में डिलीवर हो गया. मैंने इसका रियल टाइम पोस्ट किया और मेरा यह पोस्ट रातों-रात वायरल हो गया. लाखों व्यूज मिले. मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूं कि वायरल होने या किसी मार्केटिंग का स्टंट नहीं था. पोस्ट पूरी तरह से मेरा व्यक्तिगत अनुभव था, जिसे सच में एक्साइटमेंट में पोस्ट किया गया था.’
सनी का पोस्ट वायरल होने के बाद फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग टीम ने उनको प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें लैपटॉप बैग ऑफ़र किया. सनी ने दोबार एक पोस्ट लिखा, ‘मेरा पोस्ट वायरल होवने के बाद फ्लिपकार्ट की मार्केटिंग टीम ने मुझे लैपटॉप बैग ऑफर किया, क्योंकि मेरे पोस्ट ने बहुत चर्चा बटोरी थी. आपकी सपोर्ट के लिए धन्यवाद.’
Tags: Flipkart deal, Viral newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed