बीमा योजनाः अस्पताल में भर्ती होने पर रोजाना 1000 320 रुपए में एक साल तक लाभ
बीमा योजनाः अस्पताल में भर्ती होने पर रोजाना 1000 320 रुपए में एक साल तक लाभ
India Post Insurance Scheme: पोस्ट ऑफिस की दुर्घटना बीमा योजना के जरिए आप कम प्रीमियम में ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं. अपने गांव या शहर या महानगर, जहां चाहें डाकघर में खाता खुलवाकर इन बीमा योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है.
धीर राजपूत/फिरोजाबाद. अगर आपका भी खाता डाकघर में है, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. जी हां पोस्ट ऑफिस में आम लोगों के लिए ऐसी योजना शुरू की गई है, जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में आपको बीमा राशि के जरिए आर्थिक मदद मिल सकेगी. भारतीय डाक विभाग की दुर्घटना बीमा योजना के तहत व्यक्ति की मृत्यु होने पर 15 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है. वहीं घायलों को भी योजना का लाभ मिलेगा.
फिरोजाबाद के टूंडला उप डाकघर के पोस्ट मास्टर अनूप शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि देश में न जाने कितने लोगों की जान दुर्घटना होने पर चली जाती है. वहीं कुछ लोग हादसे में अपंग या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इसके अलावा गरीब लोग पैसे के अभाव में अच्छे अस्पतालों में इलाज नहीं करा पाते हैं. इसलिए भारत सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कम पैसों में बीमा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 320 रुपए से लेकर 799रुपए तक की सालाना किस्त पर लोगों को बीमा का लाभ मिलेगा. वहीं अगर कोई व्यक्ति किसी हादसे में घायल हो जाता है और उसे सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है, तो वह भी योजना का लाभ उठा सकेगा. अनूप शर्मा ने बताया कि 60 दिन तक भर्ती होने पर घायल व्यक्ति को 60 हजार रुपए मिल सकेंगे.
18 से 65 साल तक के व्य़क्ति ले सकते हैं इसका लाभ
पोस्टमास्टर अनूप शर्मा ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 65 साल की उम्र होनी चाहिए. इसके अलावा यह सिंगल प्रीमियम स्कीम है यानी साल में सिर्फ एक बार पैसे जमा करने होंगे. इस योजना में केवल घायल होने पर ही नहीं, बल्कि इलाज के दौरान आने वाले खर्चे के लिए भी पैसे मिलेंगे. यह स्कीम सिर्फ एक साल के लिए मान्य होगी, एक साल बाद दोबारा इसे रिन्यू करा सकते हैं.
Tags: Firozabad News, India post, Local18, Post OfficeFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 17:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed