घंटेभर सड़क पर धरने पर बैठा रहा सिपाही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Sonbhadra Latest News : सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में जेल की सुरक्षा गार्ड के सिपाही देवेंद्र गौड़ उपकोषागार में मंगलवार रात ड्यूटी पर थे. इसी बीच, कचहरी का चपरासी अविनाश सिंह पटेल वहां आया और गेट खुला रखने को कहा. देवेंद्र ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. फिर जो हुआ, उससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आइये जानते हैं पूरा मामला...

घंटेभर सड़क पर धरने पर बैठा रहा सिपाही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
रंगेश सिंह. सोनभद्र. सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में जेल की सुरक्षा गार्ड के सिपाही  ने कोर्ट के कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पहले तो जमकर हंगामा किया. फिर बीच सड़क धरने पर बैठ गया. सिपाही घंटेभर धरने पर बैठा रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने भी सिपाही का साथ देते हुए सड़क जाम कर दी. इसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल, जेल के सुरक्षा गार्ड का आरोप है कि जब वह सिविल जज जूनियर डिवीजन के चेंबर में गया. वहां पर बाबू और चपरासी ने उसकी पिटाई कर दी. आहत सुरक्षा गार्ड देवेंद्र गौड़ हाईवे पर धरने पर बैठ गया. सिपाही को बीच सड़क पर बैठा देख एक तरफ जहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. दूसरी तरफ मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को मनाया और दुद्धी कोतवाली ले गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. नाइट ड्यूटी के दौरान हुआ विवाद दुद्धी उपकोषागार में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात सिपाही देवेंद्र गोंड का आरोप है कि मंगलवार रात गेट पर वह ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान कचहरी का चपरासी अविनाश सिंह पटेल शराब के नशे वहां आया और गेट खुला रखने को कहा. देवेंद्र ने जब ऐसा नहीं किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. देवेंद्र का आरोप है कि बुधवार सुबह अविनाश ने उसे सिविल जज के चेंबर में बुलाया. वहां पर उसे जातिसूचक गालियां देते हुए अन्य न्यायालय कर्मियों ने मारपीट की. धरने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया. वहीं, दुद्धी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही ने तहरीर दी है. सीनियर अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया है. निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. Tags: Bizarre news, Shocking news, Sonbhadra News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed