बनना चाहते हैं क्रिकेटर तो यहां फ्री में दी जाती है ट्रेनिंग
बनना चाहते हैं क्रिकेटर तो यहां फ्री में दी जाती है ट्रेनिंग
Firozabad News: फिरोजाबाद में एमएस एक मात्र ऐसा एकादमी है, जहां बॉलिंग मशीन से बॉलिंग कराई जाती है. इस अकादमी पर बेसिक से क्रिकेटर बनने की तैयारी कराई जाती है. वहीं प्रैक्टिस के लिए तीन नेट लगे हुए हैं. जहां बच्चे बैटिंग करते हैं.
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: अगर आप भी क्रिकेटर बनना चाहते हैं, तो यूपी के फिरोजाबाद में एक शख्स गरीब औऱ टैलेंटेड बच्चों को फ्री कोचिंग दे रहा है.जिससे बच्चे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार सकते हैं और अपना भविष्य भी उज्जवल बना सकते हैं. फिरोजाबाद में रहने वाला एक शख्स गरीब बच्चों के सपनों का पूरा करने के लिए उन्हे प्रक्टिस करा रहा है. शख्स ने कर्नाटका, झारखंड में प्रैक्टिस की और कई ट्रॉफी भी खेलकर जीत हासिल की. अब वह खुद की एक अकादमी चलाकर बच्चों को क्रिकेटर बना रहा है.
14 साल पहले शुरु की थी क्रिकेट अकादमी
फिरोजाबाद में चौदह साल से बच्चों को क्रिकेट की ट्रेंनिग देने वाले कोच पावन शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत की और कहा कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह एक अच्छा क्रिकेटर बनकर अपना और परिवार का नाम रोशन करें. इसी के चलते उन्होने 2001 में क्रिकेट खेलने की प्रैक्टिस शुरु की और चार साल तक कर्नाटक में रहकर प्रैक्टिस की. इसके बाद उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में क्रिकेट की तैयारी की और दो ट्रॉफी में जीत हासिल की. इसके बाद वह फिरोजाबाद आ गए और खुद के जो सपने अधूरे थे उन्हें बच्चों से पूरा कराने के लिए एमएस क्रिकेट अकादमी के नाम से क्रिकेट अकादमी की शरुआत की. इसमें शुरू में आठ बच्चों ने एडमिशन लिया और धीरे धीरे संख्या बढ़ती चली गई. आज वह लगभग सौ बच्चों को क्रिकेटर की ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिनमें कुछ बच्चे गरीब परिवार से हैं.
बॉलिंग मशीन से कराते हैं तैयारी
फिरोजाबाद में एमएस एक मात्र ऐसा एकादमी है, जहां बॉलिंग मशीन से बॉलिंग कराई जाती है. इस अकादमी पर बेसिक से क्रिकेटर बनने की तैयारी कराई जाती है. वहीं प्रैक्टिस के लिए तीन नेट लगे हुए हैं. जहां बच्चे बैटिंग करते हैं. इसके अलावा काफी बड़ा ग्राउंड भी है, जहां अच्छे से तैयारी की जा सकती है. इस क्रिकेट अकादमी में फिरोजाबाद के अलावा आसपास के शहरों से भी बच्चे आते हैं. वहीं यहां के तैयारी कर कई बच्चे अलग अलग राज्यों में क्रिकेट खेलने के लिए भी जा रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed