JEE Advanced में फर्रुखाबाद की तनु ने पाई सफलता YouTube की भी ली मदद

तनु कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर गांव की रहने वाली हैं. तनु ने जेईई एडवांस 2024 में 895 रैंक (एससी) पाकर सफलता हासिल की है. वह मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. तनु ने संसाधनों के अभाव के बावजूद घर पर रहकर सेल्फ स्टडी की.

JEE Advanced में फर्रुखाबाद की तनु ने पाई सफलता YouTube की भी ली मदद
सत्यम कटियार/ फर्रुखाबाद. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced Results 2024) की परीक्षा में सुदूर गांव की लड़कियों ने सफलता का परचम लहरा दिया है. जिसके चलते हर ओर बेटियों की जय-जयकार हो रही है लेकिन इसके पीछे फर्रुखाबाद जिले की एक बेटी का कठिन संघर्ष, संसाधनों के अभाव के बावजूद घर पर खुद से पढ़ाई और आज अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में वह एक कदम और आगे बढ़ी है. जेएसएम कॉलेज की छात्रा तनु ने अपनी मेहनत के दम पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा निकाल ली है. तनु कमालगंज क्षेत्र के रजीपुर गांव की रहने वाली हैं. तनु ने जेईई एडवांस 2024 में 895 रैंक (एससी) पाकर सफलता हासिल की है. वह मध्यम वर्गीय परिवार से हैं. तनु ने संसाधनों के अभाव के बावजूद घर पर रहकर सेल्फ स्टडी की. स्कूल के दिनों में घर से प्रतिदिन यात्रा करके तैयारी की. वहीं परीक्षा के दिन आते-आते यूट्यूब पर भी कई डाउट को क्लियर किया और सफल होकर माता-पिता का नाम रोशन किया है. वह बताती हैं कि परीक्षा से पहले दिमाग में यही रहता था कि अब तो इस परीक्षा में कुछ बड़ा ही करना है. इसी जज्बे के साथ वह लगातार दिन में 6 से 8 घंटे घर पर रहकर ही पढ़ाई करने लगीं. कोचिंग के बजाय घर पर पढ़ना जरूरी समझा तनु नियमित रूप से स्कूल की क्लास लेती थीं. वहीं जब भी बात कोचिंग की आई, तो उन्होंने घर पर पढ़ाई करना ही जरूरी समझा. जब परीक्षा के परिणाम आए तो उनका चेहरा खिल गया. आसपास के लोग भी तनु और उनके परिवार को बधाई देते नहीं थक रहे हैं. उनकी मां जसोदा देवी ने कहा कि उनकी बेटी काफी मेधावी रही है. तनु स्कूल के दिनों से ही परीक्षाओं में हमेशा अव्वल आती थी. कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग का सपना तनु ने बताया कि हाईस्कूल से ही उनका इंजीनियर बनने का सपना था. इसी को लेकर वह लगातार तैयारी कर रही हैं. अब इसके बाद वह कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने को लेकर अच्छे से तैयारी करने में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि हमें जो भी चीज चाहिए होती है, उसके लिए हमें पूरी शिद्दत से कार्य करने के साथ ही मेहनत करनी चाहिए. मंजिल एक न एक दिन जरूर मिलती है. बस आपके अंदर पूरी शिद्दत और लगन होनी चाहिए. कोई भी परीक्षा हो या कोई भी हो हालात, आपको बिना डरे संघर्ष करना चाहिए और नियमित रूप से उसके लिए तैयारी करके समर्पित हो जाना चाहिए. इस सफलता के पीछे उनका कहना है कि उनके माता-पिता के साथ ही भाई और शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है. Tags: Farrukhabad news, JEE Advance, JEE Exam, Local18FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed