केरल में विस्फोटक बरामद पलक्कड़ में खदान में प्रयोग की जाने वालीं 8000 जिलेटिन की छड़ें मिलीं
केरल में विस्फोटक बरामद पलक्कड़ में खदान में प्रयोग की जाने वालीं 8000 जिलेटिन की छड़ें मिलीं
केरल के पलक्कड़ के ओंगलूर में वृहस्पतिवार को बड़ी मात्रा में जिलेटिन विस्फोटक बरामद हुआ है. पुलिस ने ये खबर मीडिया को बताई. सूत्रों के अनुसार जब्त किये गए विस्फोटकों में 40 बक्सों में रखी गयीं 8000 जिलेटिन की छड़ें हैं. ये विस्फोटक पलक्कड़ जिले के शोरनूर के वडनाक्कुरिसी के खदान के पास से बरामद हुए हैं.
हाइलाइट्सपलक्कड़ में बृहस्पतिवार को जिलेटिन विस्फोटक की एक बड़ी खेप बरामद हुईं. जिलेटिन छड़ का उपयोग अवैध रूप से चट्टान के पत्थर तोड़ने में किया जाता है. इससे पहले भी पुलिस ने अवैध विस्फोटक बरामद किये हैं.
पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ के ओंगलूर में वृहस्पतिवार को बड़ी मात्रा में जिलेटिन विस्फोटक बरामद हुआ है. पुलिस ने ये खबर मीडिया को बताई. सूत्रों के अनुसार जब्त किये गए विस्फोटकों में 40 बक्सों में रखी गयीं 8000 जिलेटिन की छड़ें हैं. ये विस्फोटक पलक्कड़ जिले के शोरनूर के वडनाक्कुरिसी के खदान के पास से बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जिलेटिन का इस्तेमाल खदानों में चट्टानों को तोड़ने के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर, इसकी जांच शुरू कर दी है.
पहले भी पकड़ा जा चुका है इस प्रकार का विस्फोटक
नवंबर 2000 में पुलिस ने तमिलनाडु के एरोड से केरल के एर्नाकुलम जिले में मिनी वैन से भेजे जा रहे 7,500 डेटोनेटर और 7,000 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गयी थीं. विस्फोटक को टमाटर में छुपा कर ले जाया जा रहा था जिसे पुलिस ने पलक्कड़ में बरामद किया था. ऐसा ही एक और मामला 2020 में सामने आया था, जब कालड़ी एर्नाकुलम में खदान विस्फोटक फटने से दो प्रवासी श्रमिकों की जान चली गयी थी. ये धमाका सुबह में था जब प्रवासी मजदूर इमारत के अंदर सो रहे थे. पुलिस ने खदान मालिकों, महाप्रबंधकों और अन्य सहयोगियों को बिना परमिट विस्फोटक प्रयोग और संग्रहित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज किया गया.
बृहस्पतिवर को पकड़े गए जिलेटिन का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि जिलेटिन की छड़ें हल्के गुलाबी रंग की प्लास्टिक की चादर में लिपटे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: KeralaFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 13:45 IST