भाजपा का 400 सीटें जीतने का दावा ‘फेल’

Exit Poll LIVE: एग्जिट पोल रिपोर्ट के आधार पर भाजपा का 400 सीट जीतने का दावा ‘फेल’ होता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक अलग-अलग आए सात एग्जिट पोल के अनुसार सबसे अधिक सीटें 392 एनडीए के खाते में जा रही हैं.

भाजपा का 400 सीटें जीतने का दावा ‘फेल’
नई दिल्‍ली. एग्जिट पोल रिपोर्ट के आधार पर भाजपा का 400 सीट जीतने का दावा ‘फेल’ होता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक अलग-अलग आए सात एग्जिट पोल के अनुसार सबसे अधिक सीटें 392 सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं, लेकिन 400 का आंकड़ा नहीं छू रहा है. गौरतलब है कि भाजपा ने चुनाव में एनडीए को 400 और भाजपा को 370 सीटें मिलने का दावा किया था. दैनिक भास्‍कर ने अपने एग्जिट पोल सर्वे में एनडीए को 281 से 350 सीटें देने का दावा किया है. वहीं, वहीं इंडिया न्‍यूज-डी-डायनमिक्‍स ने 371 सीटें एनडीए के खाते में जाने की बात कही है. सबसे ज्‍यादा सीटें जन की बात दे रहा है. ये एनडीए को 362 से 392 सीटें दे रहा है. हालांकि इसके अनुसार एनडीए 400 के काफी करीब पहुंच रही है, लेकिन 400 का आंकड़ा छू नहीं पा रही है. न्‍यूज नेशन 342 से 378 सीटें और रिपब्लिक भारत-मैट्रिज 353 से 368 सीटें दे रहा है. इसके अलावा रिपब्लिक टीवी- पी एमएआरक्‍यू 359 और एनडीटीवी 358 सीटें दे रहा है. रात 8 बजे तक आए सात चैनल -एजेंसियों की एग्जिट पोल रिपोर्ट के अनुसार एनडीए 400 का आंकड़ा छू नहीं पा रहा है. यह बात न्‍यूज18 नहीं, एग्जिट पोल की रिपोर्ट कह रही है. Tags: Exit pollFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 20:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed