गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले कांग्रेस में ‘बगावत’ से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

गोवा कांग्रेस में फूट के अटकलें शांत होती नजर आने के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल में बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने अपने कुछ विधायकों पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलकर पार्टी विधायकों को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले कांग्रेस में ‘बगावत’ से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल में ‘बगावत’ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई लेना-देना नहीं है. रविवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि गोवा में उसके कुल 11 कांग्रेस विधायकों में से पांच के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसके बाद पार्टी में फूट की अटकलों को हवा मिल गई. हालांकि इन विधायकों ने सोमवार से शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लिया और दावा किया कि ‘कुछ भी गड़बड़ नहीं’ है. कांग्रेस के 10 विधायक सोमवार रात पणजी में वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सावंत से मंगलवार को विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं ने राज्य कांग्रेस के नवीनतम घटनाक्रम को लेकर सवाल पूछा. जवाब में सावंत ने कहा, “मैं दोहराता हूं कि कांग्रेस विधायक दल में बगावत से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.” उन्होंने किसी और प्रश्न का उत्तर नहीं दिया और आगे बढ़ गए. कांग्रेस द्वारा भाजपा पर विधायकों के दलबदल का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री सावंत ने एक दिन पहले कहा था कि हमें किसी (विधायक) की कोई जरूरत नहीं है. हमारी स्थिर सरकार है. हमारे पास 25 विधायकों का समर्थन है. उनको (कांग्रेस को) कुछ काम नहीं है इसलिए वे यहां आकर भाजपा पर दोष लगाने का नाटक कर रहे हैं. कांग्रेस के पांच विधायकों माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से रविवार को संपर्क न हो पाने की खबरों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को फौरन गोवा भेजा था. सोमवार देर रात पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मुकुल वासनिक ने दावा किया कि कुछ लोग ‘गलत इरादों’ से गोवा कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि विधायकों ने एकजुटता दिखाकर इसे नाकाम कर दिया है. इस बैठक में कांग्रेस के गोवा मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर भी मौजूद थे. कांग्रेस ने लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री कामत पर सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ‘साजिश रचने और मिलीभगत’ करने का आरोप लगाया था, ताकि पार्टी के विधायक दल में फूट डाली जा सके. इसके बाद कांग्रेस ने लोबो को 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया था. हालांकि सोमवार रात बैठक के बाद माइकल लोबो ने पत्रकारों से कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में शामिल ना होने के कारण पार्टी को ‘गलतफहमी’ हो गई थी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटने के लिए तो मैंने खुद ही पार्टी से कहा था कि मैं पद के साथ इंसाफ नहीं कर पाऊंगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Goa, Pramod SawantFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 15:09 IST