असम: ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी 2 जवान तैरकर किनारे पहुंचे 1 लापता

असम के सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका पलटने के बाद सेना का एक जवान लापता हो गया. असम अभी बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. आये दिन असम में बाढ़ की वजह से कोई न कोई दुर्घटना होते रहती है.

असम: ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी 2 जवान तैरकर किनारे पहुंचे 1 लापता
हाइलाइट्सअसम अभी बाढ़ समस्या से जूझ रहा है. सोमवार को ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से सेना का जवान लापता हो गया. जवान गजराज कोर में एक ‘क्लर्क’ के तौर पर पदस्थ था. तेजपुर (असम). असम के सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नौका पलटने के बाद सेना का एक जवान लापता हो गया. रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार शाम सेना के तीन जवान एक नौका में बैठ कर नदी पार कर रहे थे, तभी नौका अचानक पलट गई. दो जवान तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि अन्य एक तभी से लापता है. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं. लापता जवान की पहचान अनिल कुमार के तौर पर हुई है। वह यहां गजराज कोर में एक ‘क्लर्क’ के तौर पर पदस्थ था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Indian armyFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 20:16 IST