साइक्लोन दाना बंगाल से ओडिशा तक मचाएगा हाहाकार जानिए कब करेगा लैंडफॉल
साइक्लोन दाना बंगाल से ओडिशा तक मचाएगा हाहाकार जानिए कब करेगा लैंडफॉल
Cyclone Dana Tracker LIVE: साइक्लोन दाना को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक हाहाकार मचने के आसार है. आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. साथ ही कहा गया है कि इन राज्यों में तूफान का भयावह असर दिखेगा.