बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा भारत का यह स्टेट CM ने खुद बताई हकीकत
बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा भारत का यह स्टेट CM ने खुद बताई हकीकत
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा का असर भारत पर भी पड़ने लगा है. खासकर पूर्वोत्तर के राज्यों में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. त्रिपुरा भी प्रभावित राज्यों में है.
नई दिल्ली/अगरतला. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने के बाद से ही पड़ोसी देश में उथल-पुथल मचा हुआ है. हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं. अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. कट्टरपंथियों ने खासकर हिन्दुओं के खिलाफ अभियान सा छेड़ दिया गया है. बड़ी तादाद में हिन्दुओं को निशाना बनाने की खबरें सामने आ रही हैं. उनकी संपत्तियों को सरेआम लूटा जा रहा है. भारत ने हिन्दुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर सख्त प्रतिक्रिया जताई है. दूसरी तरफ, इसका असर सीमावर्ती प्रदेशों पर भी पड़ने लगा है. त्रिपुरा उन्हीं राज्यों में से एक है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को इससे अवगत कराते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग की है.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि बांग्लादेश के मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना का भावनात्मक असर त्रिपुरा पर पड़ रहा है. वहां हमले के बाद हमें यहां का माहौल शांत करना पड़ता है. सीएम माणिक साहा ने कहा, ‘हमारा राज्य त्रिपुरा तीनों ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है. इसलिए जब वहां पर स्थिति बिगड़ती है तो यहां पर भी लोग भावात्मक रूप से रिएक्ट करने लगते हैं. ऐसे में हमें लोगों को समझाना पड़ता है.’ सीएम माणिक साहा ने बताया कि नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल की बैठक में उन्होंने यह मुद्दा उठाया था कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डरी पर कुछ क्षेत्र जहां बाड़बंदी करना जरूरी है.
होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, स्टाफ से लेकर पुलिस तक के उड़े होश, लड़की के लवर का…
गृह मंत्री अमित शाह से बड़ी डिमांड
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गृह मंत्री अमित शाह से बड़ी डिमांड क है. उन्होंने कहा, ‘हमने अभी गृहमंत्री अमित शाह से सेंट्रल फोर्सेज (सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि) बढ़ाने की मांग की है. बॉर्डर इलाकों में कई बार वायलेशन हुआ है. मैंने इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की है. इतना बड़ा बॉर्डर है, ऐसे में ज्यादा चौकसी की जरूरत है. हम स्टेट पुलिस को भी अधिकार दे रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि साल 1971 में भी त्रिपुरा को दबाव झेलना पड़ा था. तीन तरफ से बॉर्डर होने का नुकसान तो रहता है. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो हो रहा है, उससे यहां लोगों में भी बहुत नाराजगी है. सीएम माणिक साहा ने बताया कि हम केंद्र सरकार के साथ रेगुलर टच में रहते हैं. एक-एक घटना की जानकारी केंद्र से साझा किया जा रहा है.
Tags: Home Minister Amit Shah, National News, Tripura NewsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed