पुष्पा2 के प्रीमियर पर भगदड़ में नया मोड़ पुलिस ने कहा-कहने पर नहीं गए अल्लू
पुष्पा2 के प्रीमियर पर भगदड़ में नया मोड़ पुलिस ने कहा-कहने पर नहीं गए अल्लू
पुष्पा 2 के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में मची भगदड़ के दौरान पुलिस के कहने पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने वहां से हटने से मना कर दिया था. पुलिस ने इसके सबूत के तौर पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें अल्लू अर्जुन को आला पुलिस अफसरों के साथ निकलते हुए देखा जा सकता है.
हाइलाइट्स पुष्पा 2 प्रीमियर पर भगदड़ के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन का वीडियो जारी किया. पुलिस का आरोप है कि अर्जुन ने भगदड़ के बाद भी थिएटर नहीं छोड़ा. पुलिस ने कहा कि अर्जुन के बाउंसरों ने लोगों और पुलिस को धक्का दिया.
पुष्पा 2 संध्या थिएटर भगदड़. अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर में मची भगदड़ के इर्द-गिर्द घूम रहे विवाद में हैदराबाद पुलिस ने कहा कि अभिनेता ने 4 दिसंबर को अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के लिए थिएटर छोड़ने से इनकार कर दिया था. जबकि उन्हें बताया गया था कि थिएटर के बाहर हुई अफरातफरी में एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने संध्या थिएटर में उस दिन की घटनाओं का विवरण देते हुए 10 मिनट का एक वीडियो भी जारी किया. वीडियो के मुताबिक अल्लू अर्जुन को डीसीपी और एसीपी और अन्य अधिकारियों ने बाहर निकाला. जो उनके दावे के विपरीत है कि उनके प्रबंधक के उन्हें भीड़भाड़ के बारे में बताए जाने के तुरंत बाद वह वहां से चले गए थे.
पुलिस की ओर से जारी किए गए फुटेज के वीडियो से संकेत मिलता है कि अल्लू अर्जुन लगभग आधी रात तक थिएटर में रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस के जाने के अनुरोध को अनदेखा कर दिया. वीडियो में पुलिस ने थिएटर प्रबंधन को भेजा गया एक पत्र दिखाया. जिसमें अल्लू अर्जुन या फिल्म क्रू को शो में शामिल न होने देने का निर्देश दिया गया था. फुटेज को सोशल मीडिया सहित विभिन्न स्रोतों से प्राप्त किया गया और एक साथ रखा गया. पुलिस के मुताबिक अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन और उनकी टीम थिएटर में पहुंचे.
पुलिस के कहने पर भी नहीं गए अल्लू अर्जुन
जब अल्लू अर्जुन रोड शो के बाद थिएटर में दाखिल हुए, तो रात करीब 9:45 बजे भगदड़ मच गई. इसके तुरंत बाद मृतक महिला और उसका बेटा बेहोश पाए गए. जब पुलिस थिएटर के बाहर हालात को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी, तब रात करीब 10:45 बजे एसीपी चिक्कड़पल्ली ने पहले अल्लू अर्जुन से संपर्क करने की कोशिश की. मगर संध्या थिएटर प्रबंधन और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अनुमति नहीं दी और बाहर भगदड़ के बारे में संदेश देने में विफल रहे. एसीपी ने कहा कि हम आखिरकार अर्जुन के पास गए और उसे महिला की मौत और लड़के की हालत के बारे में बताया. डीसीपी ने जब अल्लू अर्जुन को जाने के लिए कहा, तब वह रात करीब 11:40 बजे वहां से जाने को मजबूर हुआ. चेतावनी दिए जाने के बावजूद उसने दर्शकों की ओर हाथ हिलाया.
शहबाज शरीफ आंखें खोलकर देखें ये तस्वीर, आतंकवाद और इस्लाम एक नहीं है, पता चल जाएगा
पुलिस ने कहा कि बाउंसर लापरवाह थे
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कहा कि अल्लू अर्जुन अभिनेता को ले जा रहे बाउंसरों ने पुलिसकर्मियों सहित लोगों को धक्का दिया. आनंद ने कहा कहा कि हाल ही में संध्या थिएटर की घटना में, हमने 40-50 बाउंसरों को देखा और वे बहुत लापरवाह थे. वहां जनता, पुलिस और हर कोई था, लेकिन उन्होंने सभी को धक्का दिया. वे केवल वीआईपी के बारे में सोचते हैं. तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र ने कहा कि फिल्म का प्रचार नागरिकों की सुरक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है.
Tags: Allu ArjunFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 22:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed