Weather News: छठ पर UP-बिहार में नहीं बरसेंगे बादल दिल्ली की हवा अब भी जहरीली जानें देश में कहां-कब होगी बारिश

IMD Rain alert: बारिश, बर्फबारी, प्रदूषण और ठंड, देश के अलग-अलग इलाकों में इन चारों का अटैक देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां हवा अब भी जहरीली बनी हुई है, वहीं दक्षिण भारत में बारिशों का दौर जारी है. कश्मीर और हिमाचल समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि उत्तर भारत में सर्दी का सितम अब बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत में अगले चार दिनों तक बारिश हो सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि छठ के अवसर पर यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के इलाकों में बारिश के आसार नहीं हैं.

Weather News: छठ पर UP-बिहार में नहीं बरसेंगे बादल दिल्ली की हवा अब भी जहरीली जानें देश में कहां-कब होगी बारिश
नई दिल्ली: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण तो बढ़ा ही है, साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है. यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब सर्दी का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि उत्तर भारत में बारिशों का दौर थम चुका है और अब केवल दक्षिण भारत के राज्यों में ही बादलों की धमक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के राज्यों में अभी बारिश का कोई पूर्वानुमान है. हालांकि, इन इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे सर्दी का एहसास होने लगा है. मगर दक्षिण भारत के राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश के आसार हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों मसलन जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक में बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. जानें कहां-कहां होगी बारिश भारतीय मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश देखी जा रही है और अगले चार दिनों तक इन इलाकों में बारिश का दौर जारी रह सकता है, क्योंकि इन राज्यों में पांच दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहां के लिए क्या पूर्वानुमान जताया मौसम विभाग ने बताया कि केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश में आज बारिश की संभावना है. वहीं, इस दौरान आंधी आने और बिजली गरजे का भी अनुमान है. माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 31 अक्टूबर को बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में पहले से ही बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से वहां के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, देश के अन्य हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहेगा. यूपी-बिहार और झारखंड में बारिश की चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसका मतलब है कि छठ महापर्व पर बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दिल्ली में मौसम का हाल बेहाल वहीं, दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का असर भी बढ़ने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषक आबोहवा में बने हैं. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत था. दिल्ली में खराब मौसम और जहरीली हवा की वजह से अस्पतालों में एलर्जी और सांस संबंधी शिकायतों के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. एनसीआर में शुक्रवार को प्रदूषण का लेवल केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 333 था और शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे यह 346 दर्ज किया गया. दिल्ली के आनंद विहार केंद्र में शुक्रवार को सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर एक्यूआई 443 रहा, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. एक्यूआई वजीरपुर में 380, पटपड़गंज में 363, विवेक विहार में 397, पंजाबी बाग में 370 और जहांगीरपुरी में 397 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhath Mahaparv, Rainfall Update, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 06:23 IST