जिला जज ने पूर्णमासी राम की बढ़ा दी मुसीबत निचली अदालत का फैसला पलटा

Champaran News:बिहार के पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम की मुश्किलें 23 साल पुराने एक मामले में फिर बढ़ गई हैं. बगहा के माले नेता दयानंद द्विवेदी की पिटाई से जुड़े इस केस में जिला जज ने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया. कोर्ट ने 30 दिनों में संज्ञान लेने का आदेश दिया है. यह मामला पूर्णमासी राम के लिए नया कानूनी संकट खड़ा कर सकता है.

जिला जज ने पूर्णमासी राम की बढ़ा दी मुसीबत निचली अदालत का फैसला पलटा